Aapka Rajasthan

चूरू में दर्दनाक हादसा! ट्रांसफर के बाद घर लौट रहे आर्मी जवान की जिंदगी एक झटके में तबाह, जाने बीच रास्ते में ऐसा क्या हुआ ?

 
चूरू में दर्दनाक हादसा! ट्रांसफर के बाद घर लौट रहे आर्मी जवान की जिंदगी एक झटके में तबाह, जाने बीच रास्ते में ऐसा क्या हुआ ?

राजस्थान के चूरू जिले के साहवा के पास सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई। यूनिट शिफ्ट होने के बाद अपने गांव बिलिया आए जवान को घर से तीन किलोमीटर दूर पिकअप ने कुचल दिया। जवान भारतीय सेना की 25 राजपूत रेजीमेंट में फाजिल्का में तैनात था। हादसा साहवा थाना क्षेत्र के बिलिया गांव के पास 31 मार्च को हुआ था। इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जवान का चूरू के राजकीय भारतीय जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। यहां इलाज के दौरान सेना के जवान की मौत हो गई।

साहवा पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। साहवा थाने के हेड कांस्टेबल जयवीर ने बताया कि बिलिया गांव निवासी 31 वर्षीय लखवीर सिंह भारतीय सेना में फाजिल्का में हवलदार के पद पर तैनात था। लखवीर सिंह की यूनिट फाजिल्का से उत्तराखंड ट्रांसफर हुई थी। वह 31 मार्च को फाजिल्का से पिकअप में सामान लेकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गांव आ रहा था। साहवा से तीन किलोमीटर पहले नोहर रोड पर वह पिकअप में रखे सामान को चेक करने के लिए उतरा। इस दौरान चालक ने पिकअप स्टार्ट कर दी। जिससे वह पिकअप के नीचे दब गया।

हैड कांस्टेबल जयवीर ने बताया कि सिपाही लखवीर सिंह को गंभीर हालत में पहले नोहर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे चूरू राजकीय भरतीया अस्पताल लाया गया। मंगलवार देर रात उपचार के दौरान लखवीर सिंह की मौत हो गई। हैड कांस्टेबल ने बताया कि सूचना मिलने पर वे बुधवार दोपहर अस्पताल पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम के बाद सिपाही का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में सेना के सिपाही के साले मदावास निवासी अर्जुन सिंह ने पिकअप चालक रोहिताश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।