Aapka Rajasthan

Churu रासेयो कैंप के तहत तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन किया गया

 
Churu रासेयो कैंप के तहत तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन किया गया

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू गर्ल्स कॉलेज में रासेयो के एक दिवसीय कैंप के तहत तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापिका आशा कोठारी ने छात्राओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव से अवगत कराया। प्रखंड स्वास्थ्य पर्यवेक्षक गजेंद्र चौहान व जीन एनएम रेखा कंवर ने छात्राओं को तंबाकू से होने वाली बीमारियों व इसे छोड़ने से होने वाले फायदों के बारे में बताया.रेडियो अधिकारी डॉ. निर्मला सैनी के निर्देशन में सेविकाओं ने तंबाकू छोड़ने व अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने का संकल्प लिया. छात्रा चेल्सी, मोनिका ने विचार व्यक्त किए। छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता रवींद्र लता, कविता पंसारी, उमा भाटी, लेखपाल युधिष्ठिर सैनी मौजूद रहे।