Aapka Rajasthan

राजस्थान में सिंगापुर में नौकरी दिलाने क झांसा देकर तीन युवकों से ठगे लाखों रूपए, स्टडी वीजा पर भेजकर बनवाया बंधक

 
राजस्थान में सिंगापुर में नौकरी दिलाने क झांसा देकर तीन युवकों से ठगे लाखों रूपए, स्टडी वीजा पर भेजकर बनवाया बंधक 

पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ वर्क वीजा के नाम पर सिंगापुर भेजने व स्टडी वीजा देने, बंधक व गुलाम बनाने तथा मानव तस्करी के गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर कुल 15 लाख रुपए की ठगी का भी आरोप है। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि वार्ड 39 सादुलपुर निवासी लियाकत अली लुहार (50), मोहम्मद रफीक व मुस्तकीन खां ने संयुक्त रूप से रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि लियाकत पुत्र सिकंदर, रफीक पुत्र मोहम्मद अजहरुद्दीन व मुस्तकीन का भाई अजहरुद्दीन बेरोजगार थे तथा परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब थी।

शिकायत के अनुसार एक दिन देवेंद्र बेनीवाल व एक अन्य व्यक्ति लियाकत अली की दुकान (जो बस स्टैंड पर स्थित है) पर पहुंचे। उन्होंने खुद को विदेश में रोजगार दिलाने वाले एजेंट बताया तथा युवकों से कहा कि वे उन्हें सिंगापुर में अच्छे पैकेज पर नौकरी लगवा देंगे। विश्वास में लेकर तीनों युवकों को वर्क वीजा पर भेजने का लालच दिया और प्रत्येक परिवार से 5-5 लाख रुपए कुल 15 लाख रुपए देवेंद्र बेनीवाल और उसके पिता कर्मवीर बेनीवाल (निवासी डोबी, तहसील भादरा, जिला हनुमानगढ़) को दिलवाए।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने वर्क वीजा की जगह स्टडी वीजा दिलवाने की साजिश रची और तीनों युवकों को 8 जुलाई 2024 को सिंगापुर भेज दिया। वहां उन्हें न तो कोई रोजगार मिला और न ही खाना, बल्कि उन्हें अमानवीय परिस्थितियों में बंधक बनाकर रखा गया।

परिवार का कहना है कि बार-बार संपर्क करने के बावजूद न तो कोई समाधान हुआ और न ही पैसे लौटाए गए। आरोपियों पर बच्चों को गुलाम बनाकर रखने और उन्हें प्रताड़ित करने का भी आरोप है। पीड़ितों का यह भी कहना है कि देवेंद्र बेनीवाल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा है, जो भारत से लोगों को स्टडी वीजा पर धोखे से विदेश भेजकर मानव तस्करी करता है।