Aapka Rajasthan

Churu में चोरों के हौसले बुंलद, दिनदहाड़े ज्वैलरी की दुकान के ताले तोड़ नकदी की चोरी

 
Churu में चोरों के हौसले बुंलद, दिनदहाड़े ज्वैलरी की दुकान के ताले तोड़ नकदी की चोरी 

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के वार्ड दो के एक घर में स्थित जेवरात की दुकान में दिनदहाड़े चोरी हो गई। घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना के समय किराए पर रहने वाला ज्वैलर अपनी पत्नी के साथ खेत गया हुआ था। पीछे से चोर ने लाखों रुपए के गहने एवं नगदी चुरा ली। सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाना पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार सरदारशहर निवासी दीनदयाल सोनी अपने परिवार सहित रतनगढ़ के वार्ड दो में बीका बास में मनोहरसिंह बीका के मकान में किराएदार के तौर पर पिछले आठ महीनों से रह रहा है। रोज की तरह सुबह बच्चों के स्कूल जाने के बाद दीनदयाल अपनी पत्नी चंदा के साथ खेत चला गया। पीछे से अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर में बनी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की। चाेर दुकान व मकान का सामान बिखेरकर सोने के आभूषण और 17 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। जब मकान मालिक सोमवार दोपहर को अपने घर लौटा तब उसको घटना का पता चला। घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना के बाद पार्षद अजीतसिंह बीका ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। 

पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर में विवाहिता का उसके तीन बच्चों के साथ कुंड में शव मिलने के मामले में नया मोड़ आया है। मृतका के भाई ने ससुरालपक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतका के भाई श्यामलाल की रिपोर्ट पर पति, सास और ससुर पर हत्या करने के आरोप का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने चारों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।  रतनगढ़ थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर की मंजू मेघवाल (32), उसकी बेटी आरती (10), सुलोचना (7) और बेटे विकास (4) का शव खेत में बने कुंड में मिला था। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहिन मंजू की शादी करीब 12 साल पहले पेमाराम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास और ससुर बहन को आए दिन प्रताड़ित करते थे। इस मामले में काफी बार समझाइश भी की गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने मंजू की हत्या कर शव को कुंड में डाल दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

डीएसपी सतपाल सिंह और थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां भी मौके पर पहुंचे। दोनों पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया ओर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त को ही विवाहिता का पति पेमाराम मेघवाल विदेश गया था। प्रकरण में मृतका के भाई श्यामलाल मेघवाल ने हत्या का आरोप लगाते हुए रतनगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।