अस्पताल में गजब कर रही थी जवान लड़की, जब सच्चाई सामने आई दौड़ती-दौड़ती आ गई पुलिस

चूरू न्यूज़ डेस्क - चूरू के मेडिकल कॉलेज से जुड़े राजकीय भरतिया अस्पताल में धोखाधड़ी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक युवती व गार्ड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवती मोनिका, गार्ड हनुमान सिंह व युवक पंकज को हिरासत में लिया है। पंकज अस्पताल की लैब में फर्जी तरीके से काम कर रहा था। उसके पास न तो कोई डिग्री थी और न ही अस्पताल की ओर से जारी कोई नियुक्ति पत्र। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमएम पुकार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी व उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इदरीश खान ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो ठगी का खुलासा हुआ। यह गिरोह मरीजों व उनके परिजनों को मदद का झांसा देकर ठग रहा था। जांच करवाने, जल्दी डॉक्टर से दिखाने व निशुल्क सरकारी दवा दिलाने के बहाने उनसे नजदीकियां बढ़ाते और फिर कमीशन के बदले निजी अस्पताल, लैब व मेडिकल स्टोर में काम करते थे।
प्राचार्य व चिकित्सा अधीक्षक ने नाम पूछा तो सामने आई सच्चाई
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक युवती अस्पताल के दवा वितरण केंद्र में एप्रन पहने हेल्पर के साथ दवाइयां बांट रही थी। प्राचार्य व चिकित्सा अधीक्षक ने जब उससे उसका नाम व ड्यूटी पूछी तो उसने गुमराह किया। कभी खुद को निजी अस्पताल का स्टाफ तो कभी कुछ और बताया। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवती लैब, सोनोग्राफी कॉम्प्लेक्स व दवा वितरण केंद्र के पास नजर आई। इसके बाद संदिग्ध युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पंकज लैब में बेखौफ काम कर रहा था
कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य की शिकायत के बाद मोनिका, गार्ड हनुमान सिंह व पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राचार्य डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि पंकज बिना किसी योग्यता के वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन के साथ अस्पताल की लैब में काम कर रहा था। वह न तो अस्पताल का स्टाफ है और न ही सरकारी मेडिकल कॉलेज या नर्सिंग कॉलेज का छात्र है। इसके बावजूद वह सभी को धोखे में रखकर लैब में बेखौफ काम कर रहा था। डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि इस मामले में वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन अमित कुमार समेत सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।