Churu राजकीय कृषि महाविद्यालय चूरू में विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश
Oct 29, 2024, 19:15 IST
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू राजकीय कृषि महाविद्यालय में नवम्बर से शुरू होनेवाले शैक्षिक सत्र के लिए विद्यार्थियों का प्रवेश हो गया हैं। कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से जारी काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत आवंटित 55 विद्यार्थियों में से 53 विद्यार्थिओं ने 26 अक्टूबर को आयोजित काउंसलिंग में डॉक्यूमेंट जांच उपरांत फीस जमा करवा कर प्रवेश लिया।
नोडल महाविद्यालय प्राचार्या डॉ मंजू शर्मा ने बताया कि अध्ययन कार्य के लिए विद्या संबल योजना में पांच विषयों के लिए विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। दीपावली के बाद शिक्षण कार्य शूरू करवाया जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ. रवींद्र कुमार बुडानिया ने बताया कि कृषि महाविद्यालय के भवन के लिय राज्य सरकार ने बजट मंजूर कर दिया है जल्दी ही बजट जारी होने की संभावना है। महाविद्यालय के लिए जमीन आवंटन की पत्रावली एनओसी जारी करने के लिए कृषि विभाग भेजी हुई है जल्द ही जमीन आवंटन की संभावना है। इस अवसर पर काउंसलिंग कार्य में प्रो हेमन्त मंगल, प्रो मुकेश मीना, प्रो सुमित डाबी, प्रो हरीश शर्मा, प्रो अजय तंवर, बुध कुमार, बीरबल, पुनित तथा सुनील फगेड़िया ने सेवाएं दी।