Aapka Rajasthan

Churu में कुत्तो के झुंड बना रहे है भेड़-बकरियों को अपना शिकार, पशुपालक परेशान

 
Churu में कुत्तो के झुंड बना रहे है भेड़-बकरियों को अपना शिकार, पशुपालक परेशान 
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू सरदारशहर अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों ने काफी आतंक मचा रखा है. जिसके कारण कुत्ते खेतों में झुंड बनाकर भेड़, बकरियों और हिरणों को अपना निशाना बना रहे हैं। गांव उदासर बिदावतन के पशुपालन बाबू दान सिंह राजपूत ने बताया कि मेरी दो बकरियों को देखते ही मार दिया गया. ऐसे में अनुमंडल क्षेत्र में 50 से अधिक भेड़-बकरियों की हिरण के हमले में मौत हो चुकी है. पशुपालक हरि सिंह, दौलतराम सरन ने बताया कि सरकार को आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाना चाहिए, ताकि पशुपालकों को आर्थिक नुकसान का सामना न करना पड़े. हवाई पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि आवारा कुत्तों की जानकारी हमारे उच्चाधिकारियों को दी जाएगी, वे जल्द ही इसका समाधान निकालने का प्रयास करेंगे. बाकी इस मामले में ग्राम पंचायत को भी ध्यान देना चाहिए।