Aapka Rajasthan

Churu में वार्डवासियों के लिए समस्या का कारण बनी सीवरेज लाइन

 
Churu में वार्डवासियों के लिए समस्या का कारण बनी सीवरेज लाइन
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू नगर निकाय क्षेत्र चूरू नगर परिषद के वार्ड 47 में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है लेकिन वाल्मिकी बस्ती से जुड़े इस वार्ड के लोगों के लिए सीवरेज लाइन ही समस्या का कारण बनी हुई हैं। वार्ड नबर 47 के लोग कहते सीवरेज योजना अन्तर्गत वार्ड की गलियों में डाली गई पाइप लाइन सही नहीं डाली गई और चैबर तक ठीक तरह से नहीं बनाएं गए। जिससे वार्ड में सीवरेज का गंदा पानी गलियों में एकत्रित हो जाता है। प्रशासन को इस सबंध में बार बार अवगत करवाया लेकिन इसके बावजूद समस्या के समाधान की कोई पहल तक नहीं की गई।

वार्ड- 47, पार्षद- जमुनादेवी, कांग्रेस

मतदाता- 1588

सरकारी स्कूल- 1

अस्पताल - 1

आंगनबाड़ी - 1

गेस्ट हाउस - 1

विकास के लिए किए बहुत से कार्य

वार्ड के विकास के लिए बहुत से कार्य करवाए गए। पीने के पानी की पाइप लाइन डलवाई। पार्क में बच्चों के खेलने के लिए व्यवस्था करने के साथ ही नियमित व्यायाम के लिए मशीन लगाई गई। वार्ड में रोशनी व्यवस्था के लिए सभी विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइटे लगाई गई। सरकार की विभिन्न योजनाओं से वार्ड के लोगों को लाभान्वित करवाया। वार्ड के करीब 117 पात्र वरिष्ठजनों को वृद्धा अवस्था पेंशन से जोड़ा गया। मुयमंत्री निशुल्क स्वास्थ्य योजना के माध्यम से 61 से अधिक रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन करवाएं गए।