राजस्थान में सरेआम लूट की वारदात! 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटा फिर लूट ले गए लाखों का माल

चूरू के सादुलपुर में बदमाशों ने एक युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। बदमाश दो बोलेरो और एक पिकअप में सवार होकर आए थे। उन्होंने सबसे पहले युवक की पिकअप को टक्कर मारी। इसके बाद लाठी, तलवार और रॉड से उसकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बाद बदमाशों ने युवक से डेढ़ लाख रुपए, सोने की चेन और घड़ी भी लूट ली। घटना 1 जुलाई की रात 11 बजे सिद्धमुख थाना इलाके के चैनपुरा छोटा टोल प्लाजा पर हुई। पीड़ित के भाई ने 2 जुलाई को सिद्धमुख थाने में 5 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टक्कर मारकर पिकअप रुकवाई
थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया- राजगढ़ तहसील के रतनपुरा निवासी सुभाष (50) ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई की रात 11 बजे उसका छोटा भाई बने सिंह (40) पिकअप लेकर सिद्धमुख जा रहा था। चैनपुरा छोटा टोल नाके पर दो बोलेरो व एक पिकअप में सवार होकर आए मनजीत उर्फ बिट्टू निवासी रतनपुरा, कीकर सिंह लुटाना, राकेश कुमार सचिन उर्फ कालू निवासी चेलाना बास, जयवीर बुंगी, दीपक भामासी व अन्य।उन्होंने मेरे भाई की पिकअप को घेर लिया। इस दौरान एक बोलेरो ने पीछे से बने सिंह की पिकअप को टक्कर मार दी। दूसरी बोलेरो ने चालक की साइड में टक्कर मार दी।
लाठी, रॉड व तलवार से हमला करने का आरोप
तीनों गाड़ियों में सवार लोग नीचे उतरे और मेरे भाई को घेर लिया। उन्होंने लाठी, तलवार व रॉड से हमला कर दिया। मेरा भाई जान बचाने के लिए टोल ऑफिस की तरफ भागा तो सभी ने उसे नीचे गिरा दिया और फिर से मारपीट की।गंभीर चोटों के कारण मेरा भाई बेहोश हो गया। आरोपियों ने उसकी सोने की चेन, घड़ी, पिकअप में रखे डेढ़ लाख रुपए व पिकअप की चाबियां छीन लीं।घटना के बाद मैं मौके पर पहुंचा और अपने भाई को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे चूरू रेफर कर दिया गया है।