Aapka Rajasthan

Churu आरक्षण वर्गीकरण के समर्थन में वंचित वर्ग की रैली आज

 
Churu आरक्षण वर्गीकरण के समर्थन में वंचित वर्ग की रैली आज
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू  वंचित अनुसूचित जाति, जनजाति समाज सघर्ष समिति राजस्थान की चूरू जिला इकाई के आह्वान पर 5 सितबर को आरक्षण वर्गीकरण के समर्थन में वंचित वर्ग की ओर से जिला मुयालय के इन्द्रमणी पार्क से रैली निकाली जाएगी।संघर्ष समिति राजस्थान के संरक्षक सीताराम लुगरिया ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय की गठित 7 जजो की संवैधानिक पीठ की ओर से बहुमत से राज्य सरकारें आरक्षण वर्गीकरण कर सकती है के निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में गुरुवार को जिला मुयालय पर जिला स्तरीय समर्थन रैली का आयोजन वंचित समाज द्वारा किया गया हैं। रैली के साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुयमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया जाएगा। यदि राज्य सरकार द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो जल्द ही जयपुर में बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।

एडवोकेट रामधन सांसी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण को लेकर दिया गया फैसला सविंधान समत है। राजस्थान में आरक्षण वंचित समाजों की सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनैतिक स्थिति बेहद खराब है। इसके चलते वंचित समाज के लोगो को अहम पदो पर स्थान नहीं मिला है इस पर राजस्थान सरकार को पहल करते हुए वंचित 53 जातियों के युवाओं को अवसर देना चाहिए।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र नायक, नायक महासभा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर नायक, सांसी समाज के जिला अध्यक्ष चैनाराम सांसी, रमेश सांसी, एडवोकेट सुनील खटीक, भंवरलाल नायक, नायक समाज सुजानगढ़ अध्यक्ष रतनलाल नायक, सुभाष नायक, वाल्मिकी समाज के संरक्षण गंगाधर लाखन, संदीप चांवरिया, लालचन्द पंवार, सपेरा समाज के अध्यक्ष हीरनाथ सपेरा, रितेष चौहान अध्यक्ष ढोली (राणा) समाज, महेन्द्र धाणक जिलाध्यक्ष धाणक समाज, देवाराम कुंचिया अध्यक्ष कुंचिया समाज, ओमप्रकाश गिवारियां अध्यक्ष गिवारिया समाज, बुधराम भोपा अध्यक्ष भोपा समाज, पवन बागडी प्रदेश उपाध्यक्ष धाणक समाज, गुरुवचन धाणका अध्यक्ष युवा मोर्चा घाणका समाज, अमिताभ बाल्मिकी, हंसराज नायक, प्रभुराम बागड़ी, इन्द्रचन्द खटीक, डूंगरमल नायक सरदारशहर, निरन्जन धाणका, राजेन्द्र डगला, धर्मवीर खारिया, विमल वाल्मिकी. बहादुर नायक, प्रकाश नायक, अनीश लुगरिया, पुर्णाराम होटला, हरीश निनांणिया, मुन्शीराम खारा आदि ने समाज के लोगों से रैली में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया हैँ।