Churu आरक्षण वर्गीकरण के समर्थन में वंचित वर्ग की रैली आज
एडवोकेट रामधन सांसी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण को लेकर दिया गया फैसला सविंधान समत है। राजस्थान में आरक्षण वंचित समाजों की सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनैतिक स्थिति बेहद खराब है। इसके चलते वंचित समाज के लोगो को अहम पदो पर स्थान नहीं मिला है इस पर राजस्थान सरकार को पहल करते हुए वंचित 53 जातियों के युवाओं को अवसर देना चाहिए।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र नायक, नायक महासभा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर नायक, सांसी समाज के जिला अध्यक्ष चैनाराम सांसी, रमेश सांसी, एडवोकेट सुनील खटीक, भंवरलाल नायक, नायक समाज सुजानगढ़ अध्यक्ष रतनलाल नायक, सुभाष नायक, वाल्मिकी समाज के संरक्षण गंगाधर लाखन, संदीप चांवरिया, लालचन्द पंवार, सपेरा समाज के अध्यक्ष हीरनाथ सपेरा, रितेष चौहान अध्यक्ष ढोली (राणा) समाज, महेन्द्र धाणक जिलाध्यक्ष धाणक समाज, देवाराम कुंचिया अध्यक्ष कुंचिया समाज, ओमप्रकाश गिवारियां अध्यक्ष गिवारिया समाज, बुधराम भोपा अध्यक्ष भोपा समाज, पवन बागडी प्रदेश उपाध्यक्ष धाणक समाज, गुरुवचन धाणका अध्यक्ष युवा मोर्चा घाणका समाज, अमिताभ बाल्मिकी, हंसराज नायक, प्रभुराम बागड़ी, इन्द्रचन्द खटीक, डूंगरमल नायक सरदारशहर, निरन्जन धाणका, राजेन्द्र डगला, धर्मवीर खारिया, विमल वाल्मिकी. बहादुर नायक, प्रकाश नायक, अनीश लुगरिया, पुर्णाराम होटला, हरीश निनांणिया, मुन्शीराम खारा आदि ने समाज के लोगों से रैली में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया हैँ।