Churu दीपोत्सव की तैयारियां पूरी, बाजारों में धनतेरस पर आएगी बहार
विद्युत लड़ियों सहित बाजार में सजे दीपक
बाजार में जहां विद्युत की दुकानों पर रात को चमकती विद्युत लड़ियां ग्राहकों को आकर्षित कर रही है वहीं मिट्टी के दीयों की छोटी छोटी स्टाले लग गई हैं। बाजार में दुकानों के आगे टेबलों पर सामान सजाकर दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। दीपक बेचनेवाले कही पर थड़ी लगाकर तो कही पर सड़क किनारे दीपक सजा दिए हैं। स्टालों पर मोमबत्तियां सज गई हैँ तो सजावटी समान में तस्वीरे, गुलदस्ते, बंदनवार, बने बनाएं फूलों की सजावटी मालाएं, घर और कक्षों का सजावटी समान बाजार में जगह जगह खूब दीख रहा है।
खाद्य सामग्री की दुकानों पर दिखी ग्राहकी
मुख्य बाजार सहित शहर भर के छोटे छोटे बाजार और गली मौहल्लो की खाद्य सामग्री की दुकानों पर अब दीपावली विशेष ग्राहकी भी होने लगी हैं। दीपावली पर रसोई में जायका बढ़ानेवाले तरह तरह के खीचियां, चिप्स, मूंगफली गोटा, दाख, काजू, दाले सहित विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री की लोग आवश्यकता अनुसार खरीददारी कर रहे हैं।
कपड़ों की दुकानों पर बहार
सिलेसिलाएं परिधान की बढ़े प्रचलन के कारण बाजार में गारमेंट के बड़े बड़े शौ रूम खुल गए हैं। मॉल बाजार सहित बाजार में हर जगह गारमेंट की दुकाने इन दिनों तरह तरह के परिधानों से सजी नजर आ रही है। महिलाओं, बच्चियों, पुरुषों और बच्चों के परिधानों की स्टाले भी लग रही है। दीपावली पर पुराना सामान छूट के साथ बेचने की स्पर्द्धा में दुकानदार सामान बाहर निकाल ग्राहको को आकर्षित कर रहे हेँ।
वस्त्रालयों में भी गारमेंट : महिलाओं में गारमेंट के प्रति बढ़े रूझान को देखते हुए साड़ियां, शूटिंग-सर्टिग कपड़ों की दुकानों पर गारमेंट परिधान सजे हुए हैँ। साड़ियां खरीदने आनेवाले ग्राहक बालिका को लिए गारमेंट परिधान की मांग करते हँ तो उन्हें एक शौ रूम सारा सामान उपलब्ध करवाने का दुकानदार प्रयास करते हैं। दीपावली पर्व और देव उठनी एकादशी से शुरू होनेवाले सावों की शुरू हुई खरीददारी को देखते हुए दुकानदार सभी तैयारियों के साथ ग्राहको को अपनी दुकान की ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।