Churu विकास से वंचित रहे वार्ड एक में बिगड़ी सफाई व्यवस्था
चूरू.वार्ड एक में सीवरेज के चैम्बर से बाहर निकलता गंदा पानी
क्या क्या हुए विकास
कार्यकाल के दौरान दो वर्ष कोरोना काल रहा, जिससे अपेक्षित विकास कार्य नहीं करवाएं जा सकें। फिर भी वार्ड में सात सड़कों का निर्माण करवाया गया। हाईमास्ट लाइटे और स्ट्रीट लाइटे भी लगाई गई। गंदे पानी की निकासी की नालिया बनवाई गई। ड्रेनेज, सीवरेज से वार्ड जुड़ा है। अभी वार्ड में ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है।
क्या है समस्या
वार्ड में रात को स्ट्रीट लाइटें नहीं जलती है। सफाई व्यवस्था सही नहीं हैँ। ड्रेनेज, सीवरेज के चैम्बर ऑवरफ्लो हो रहे हैं । इससे सारा गंदा पानी मार्ग में एकत्रित हो जाता है।
बीपीएल कार्ड नहीं बनते
गलियों में गंदा पानी रहता है, गलियों में कचरे के ढ़ेर लगे हुए हैँ। बीपीएल कार्ड नहीं बनाएं जा रहे हैं। प्रतिनिधियों को बार बार कहने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
बिजली की समस्या
वार्ड में बार बार बिजली गुल हो जाती है, ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है लेकिन इसके बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड की साफ-सफाई व्यवस्था एकदम लचर है। स्वास्थ्य केन्द्र नहीं हैं।