Churu 5 को जिला आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारियों में जुटी बीजेपी
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अप्रैल को चूरू आएंगे। पीएम भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा करेंगे। जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारी जोर शोर से लगे हुए हैं। मोदी की विशाल जनसभा को लेकर पुलिस लाइन मैदान में बड़ा टेंट लगाया गया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्राराम गुरी ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे चूरू पहुंचेंगे। जहां पुलिस लाइन मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि जनसभा को लेकर 1050 गुणा 300 स्कवायर फीट में जर्मन हेंगर डॉम लगाया गया है। वहीं 64 गुणा 40 स्कवायर फीट का स्टेज होगा। जिसकी उंचाई करीब आठ फीट रहेगी। मोदी की जनसभा को लेकर चूरू लोकसभा से बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
एसपी जय यादव ने बताया कि मोदी की सभा को लेकर सभा क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा। इसके अलावा ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि चूरू में सरदारशहर, रतनगढ़ की ओर से जाने वाले चूरू से होते हुए राजगढ़ रोड और झुंझुनूं की ओर जाने वाले बड़े वाहनों पर चूरू में आने पर प्रतिबंध रहेगा। छोटे वाहन पंखा सर्किल से सुभाष चौक, मुमताज हॉस्पिटल, नई सड़क और रेलवे स्टेशन होते हुए निकलेंगे। इस रूट से सभा में आने वाले सभी छोटे बड़े वाहन कृषि मंडी, जिला स्टेडियम में पार्क करेंगे।