Aapka Rajasthan

Churu कुत्तों के आतंक से लोग परेशान, कर रहे जानवरों का शिकार

 
Churu कुत्तों के आतंक से लोग परेशान, कर रहे जानवरों का शिकार
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू शहर में श्वानों के आतंक का साया इतना गहरा गया है कि अब लोग अकेले जाने से डरने लगे हैं। लोगों की माने तो हाल यह है कि रात हो या दिन किसी भी गली में कोई अनजान व्यक्ति सुरक्षित नहीं निकल सकता है। सोमवार रात्रि को सिधमुख मोड़ के पास स्थित एक प्लांट में आवारा श्वानों ने एक भैंस के बच्चे पर हमला कर दिया तथा नोच कर मार डाला। गत 25 दिनों में यह तीसरी घटना घटित हुई है। सिधमुख मोड़ के पास रहने वाले गुलपुरा निवासी रमेश कुमार सिहाग के घर के पास प्लाट मे भेंस तथा उसका बच्चा बंधा हुआ था। रात्रि को आठ दस श्वान प्लाट की दीवार फांदकर घुस गए तथा भेंस के बच्चे पर जान लेवा हमला कर दिया। भेंस के बच्चे को जगह जगह से नोच डाला और कान उखाड़ लिए। आवाज सुनकर रमेश कुमार जब बाहर आया और श्वानों को भगाने का प्रयास किया। घटना के बाद पशु चिकित्सक को बुलाकर भैंस के बच्चे की जांच करवाई तो थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

पशुपालक पर टूटा संकट का पहाड़

23 अप्रेल को निकटवर्ती गांव थान मठुई गांव निवासी ने दर्ज करवाए मामले में बताया कि भेड़ बकरियों को पालकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था अज्ञात जानवर अथवा श्वानों ने उसकी 14 भेड़ तथा तीन बकरियों को मार डाला। सात भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गई है। दो लाख से अधिक की कीमत की भेड़ो की मौत हो गई तथा सात गंभीर घायल है।