Churu स्लीपर बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत, 22 घायल

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू नेशनल हाइवे 11 पर देर रात स्लीपर बस एवं ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत से बड़ी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 22 यात्री घायल हो गए। बीती रात को बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहनों के चालक केबिन में फंस गए। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। दुर्घटना के दौरान बस में यात्री जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे। घायलों को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से सात जनों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया।
अस्पताल पहुंची पुलिस
सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल एवं मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। वहीं युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका व संदीपसिंह भोजासर ने घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाने में सहायता की तथा घायलों की अस्पताल में भी मदद की। जबकि बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हो गया।
श्रीगंगानगर जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार जयपुर से करीब 40 सवारियां लेकर स्लीपर बस श्रीगंगानगर जा रही थी। स्लीपर बस की रतनगढ़ में नेशनल हाइवे 11 पर टीडियासर टोल से एक किलोमीटर पहले शहर की ओर, सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए।
चालक फंस गए केबिन में
इस हादसे में ट्रक व बस चालक केबिन में फंस गए, जिन्हें डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे इतना गम्भीर था कि ट्रक चालक संगरिया निवासी भगत गुर्जर को तो केबिन तोड़कर पुलिस को बाहर निकालना पड़ा। दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम लगने से यातायात भी प्रभावित हुआ। उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस जवान लगाकर जाम हटाकर यातायात सुचारू किया। दुर्घटना के बाद राजकीय अस्पताल एवं मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे में 7 लोग गंभीर घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया। घायलों को जयपुर लेकर जाते समय सीकर के पास गांव गीन्दड़ा जिला सिरसा निवासी भीमसेन प्रजापत पुत्र महेन्द्र प्रजापत (36) की मौत हो गई। जिसके शव को सीकर के एसके अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया और शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया।