Aapka Rajasthan

Churu तालाब में डूबी विवाहिता के भाई को हत्या का संदेह, दोबारा कराया पोस्टमार्टम

 
Churu तालाब में डूबी विवाहिता के भाई को हत्या का संदेह, दोबारा कराया पोस्टमार्टम
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू तहसील के गांव कादिया में 31 अगस्त की रात पानी की कुंड में डूबने से विवाहिता की मौत के मामले में मृतका के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करवाया है।रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मंगलवार को थानाधिकारी दिलीप सिंह की मौजूदगी में शव का दोबारा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका का भाई विदेश में नौकरी करता है।

मामले में आया नया मोड

मामले के अनुसार गांव कादिया निवासी परसाराम पुत्र छोटूराम प्रजापत ने एक सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परसाराम ने बताया कि उसका छोटा भाई मनफूल प्रजापत विदेश में रहता है। यहां उसकी पत्नी भगवती दो बेटियों के साथ घर पर अकेली रहती हैं। इसलिए उनके छोटे भाई राजकुमार का 15 वर्षीय बेटा रोहिताश वहां सोने जाता था।एक सितंबर की सुबह रोहिताश जब अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन मनफूल के घर गए। घर पर मनफूल की पत्नी भगवती नहीं मिली। तलाशी के दौरान वह घर में बने पानी की कुंड में तैरती हुई मिली। उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने पूछताछ की तो रोहिताश ने बताया कि रात को सभी घर के आंगन में सो रहे थे। देर रात ठंड लगी तो वह कंबल लाने के लिए कमरे के अंदर गया, जहां तो कमरे के अंदर उसकी चाची भगवती के साथ एक अनजान व्यक्ति बैठा हुआ था जो उसे देखते ही वहां से भाग गया। परसाराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बात खुलने के डर से भाभी ने कुंड में डूबकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तहसीलदार गिरधारीसिंह की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जताई हत्या की आशंका

ढांढण निवासी मृतका के भाई बाबूलाल पुत्र प्रभुदयाल प्रजापत ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बहन के ससुराल पक्ष से कहा कि जब तक वो भारत नहीं लौटे, शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाए। मंगलवार को रतनगढ पहुंचकर मृतका के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अपनी रिपोर्ट में बाबूलाल ने कहा कि उसे शक है कि उसकी बहन ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि की उसकी हत्या की गई है।