Aapka Rajasthan

Churu में ड्रेन खोदते समय बड़ा हादसा, मिट्टी में दबने से मजदूर की मौत

 
Churu में ड्रेन खोदते समय बड़ा हादसा, मिट्टी में दबने से मजदूर की मौत

कोटा न्यूज़ डेस्क, शहर में शाहाबाद रोड पर सीवरेज के लिए खोदी जा रही ड्रेन में मिट्टी में दबने से गुरुवार को एक मजदूर की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा है। मजदूर राजसमंद जिले के नाथद्वारा का रहने वाला है। फिलहाल मृतक मजदूर के परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों के पहुंचने के बाद उनकी रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इससे पहले मंगलवार को करनाहेडा के समीप पार्वती नहर में वैङ्क्षल्डग कार्य करते समय कंरट लगने से धोलपुर निवासी एक मजदूर की मृत्यु हो गई थी। इस तरह तीन दिन में असुरक्षित व संरक्षा का ध्यान नहीं रखने से दो ठेका मजदूर की जान चली गई।

ट्रॉली में बैठ गड्ढे में कर रहा था काम

कोतवाली प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि मजदूर रामलाल नट (45) जेसीबी की ट्रोली में बैठकर नीचे गड्ढे में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उपर से मिट्टी की कराई ढह गई। इससे मजदूर रामलाल मिट्टी में दब गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूर अचेत अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल ले गए। बाद में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। उनके पहुंचने पर उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

नहीं है आपसी तालमेल

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अव्यवस्थित रूप से किए जा रहे विकास कार्यो से आमजन को खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूर्व में विभागों में आपसी समन्वय बनाकर कार्य किए जाने को लेकर जिला अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया, लेकिन इसकी पालना सुनिश्चित नहीं की जा रही है। पिछले माह ही एक पखवाड़े मे दो बार अम्बेडकर सर्किल के समीप सीवरेज के लिए खुदाई के दौरान जलदाय विभाग की राइङ्क्षजग लाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। इससे पुराने बारां शहर में दो दिनों तक पेयजल वितरण नहीं हुआ था।

इस तरह हुआ हादसा

नगरपरिषद के जेईएन मानङ्क्षसह मीणा ने बताया कि शहर में नगरपरिषद की ओर से सीवरेज के द्वितीय चरण का कार्य कराया जा रहा है। इसके तहत दीनदयाल पार्क से अंबेडकर सर्किल होते हुए नियाना गांव के समीप बनाए जा रहे एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) तक भूमिगत लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इन दिनों अंबेडकर सर्किल से आगे करीब 6 मीटर गहराई में ड्रेन खोदकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। सीवरेज के लेबर कॉन्ट्रैक्टर राकेश कुमावत ने बताया कि पुरानी पाइप लाइन के सीपेज से मिट्टी में नमी थी। यह मिट्टी अचानक ढह गई ओर नीचे पाइप जोड़ रहा मजदूर रामलाल दब गया। हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट आदि लगे हुए थे।