Aapka Rajasthan

Churu सादुलपुर में किसान सभा का पड़ाव जारी, कल होगा चक्काजाम

 
Churu सादुलपुर में किसान सभा का पड़ाव जारी, कल होगा चक्काजाम

चूरू न्यूज़ डेस्क, अखिल भारतीय किसान सभा एवं भारत की जनवादी नौजवान सभा की ओर से सिद्धमुख नहर एवं फसल बीमा दावा को लेकर मिनी सचिवालय के सामने चल रहा महापड़ाव शुक्रवार को 97वें दिन भी जारी रहा. इधर, 23 अप्रैल को प्रस्तावित चक्काजाम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क भी किया गया।

कामरेड सुनील पूनिया ने कहा कि किसान पिछले 97 दिनों से महापड़ाव पर बैठे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है. ऐसे में किसानों में काफी रोष है। पूनिया ने बताया कि 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लसेड़ी, हमीरवास, बड़ासर, डोकवा, ददरेवा और सिद्धमुख में मुख्य मार्ग पर चक्काजाम होगा. एक मई को राजगढ़ में किसान महापंचायत होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में चक्काजाम को लेकर जनसंपर्क अभियान जारी रहा।