Churu राशन डीलरों को केंद्र की योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के निर्देश
विभाग को मिले कट आउट
जिले में कुल 890 राशन की उचित मूल्य की दुकानें हैैं। जिसमें सुजानगढ़ क्षेत्र की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कट आउट व होर्डिंग्स सजा दिए हैं। सुजानगढ़ इलाके में तीन दुकानों का सैल्फी प्वाइंट के लिए चयन किया गया है। जिसमें एक सालासर जीएसएस, खारिया कनिराम एवं नलियाबास में बनाया गया है। विभाग की ओर से राशन डीलरों को राशन सामग्री वितरण करने के दौरान लोगों को सैल्फी लेने सहित केंद्र की योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
पहले कांग्रेस का था प्रचार
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में राशन की दुकानें सीएम अशोक गहलोत के प्रचार का माध्यम बनी थीं। योजना के प्रचार के बहाने उनके फोटो लगे थे, लेकिन आचार संहिता लगी तो पोस्टर व प्रचार सामग्री हटवा दी गई थी। चुनाव बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो अब इनको सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में पीएम के फोटो लगी प्रचार सामग्री ओर होर्डिंग्स लगाने की शुरुआत हो चुकी है।