Aapka Rajasthan

Churu पुलिस नाकाबंदी में डोडा तस्करी करते पति-पत्नी और बेटा गिरफ्तार

 
Churu पुलिस नाकाबंदी में डोडा तस्करी करते पति-पत्नी और बेटा गिरफ्तार

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू  राजगढ़ पुलिस ने डोडा तस्करी करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें पति-पत्नी और उनके बेटे समेत एक अन्य आरोपी शामिल है। इनके पास से 213.7 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है। आरोपियों को एक कार एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने इस कार को भी जब्त कर लिया है।

राजगढ़ थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एनएच 52 पर लुदी झाबर बस अड्डे के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर पिकअप ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी दौड़ा दी, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर वह एक ट्रक से टकरा गई। वहीं एक कार इस पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने पीछा कर दोनों गाड़ियों को जब्त कर तलाशी ली तो अंदर से करीब 213.7 किलो डोडा पोस्त मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। मामले में पुलिस ने पिकअप में बैठे पंजाब के जोगा मानसा निवासी काला सिंह राजपूत, उसकी पत्नी सरबजीत और एस्कॉर्ट कर रहे बेटे अशोक कुमार व तरसप्रीत सांसी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच सिद्धमुख के थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह को सौंपी गई है।