Aapka Rajasthan

Churu समर्थन मूल्य पर मूंगफली की तुलाई 15 फरवरी तक, प्रदर्शन शुरू

 
Churu समर्थन मूल्य पर मूंगफली की तुलाई 15 फरवरी तक, प्रदर्शन शुरू 

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू  क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से सवाई रोड़ पर समर्थन मूल्य पर मूंगफली की तुलाई 15 फरवरी होने के कारण किसानों ने खरीद केन्द्र के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था इससे बड़ी संख्या में किसान मूंगफली की तुलाई से वंचित रह जाएंगे। किसानों ने बताया कि राजस्व विभाग का एप खराब होने के कारण गिरदावरी नहीं निकली। जिससे किसान मूंगफली के लिए पंजीयन नहीं करवा सका। किसान तहसीलदार व पटवारियों के चक्कर लगाता रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद पटवारियों ने ऑफलाइन गिरदावरी दी। गिरदावरी मिलने के बाद किसानों ने 9500 किसानों ने पंजीयन करवाया। लेकिन इनमें से मात्र 200 किसानों की मूंगफली की तुलाई हुई है। अब कहा जा रहा है कि मूंगफली की तुलाई 15 फरवरी तक होगी। यदि मूंगफली की तुलाई नहीं हुई तो किसानों को भारी नुकसान होगा। पहले बारिश एवं बिजली के अभाव में कम पैदावार हुई है। किसानों ने कहा कि सरकार को मूंगफली खरीद की अवधि बढानी चाहिए। अन्यथा क्षेत्र का किसान बड़ा आंदोलन करेगा।

केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को दिया ज्ञापन

इसी क्रम में क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष लालचन्द छिरंग ने केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को ज्ञापन प्रेषित कर समर्थन मूल्य पर मूंगफली तुलाई अवधि को बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा कि सरदारशहर क्षेत्र में मूंगफली तुलाई के लिए कुल 9500 किसानों की फसल की तुलाई की जानी प्रस्तावित है। परन्तु आज तक केवल 200 किसानों की मूंगफली की तुलाई हो पाई है। ज्ञापन के माध्यम से तुलाई की अवधि को 1 माह और बढ़ाकर किसानों को राहत प्रदान करने की अपेक्षा की है।