Aapka Rajasthan

Churu चना और सरसों की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू, आवेदन 25 मार्च से

 
Churu चना और सरसों की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू, आवेदन 25 मार्च से 

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर रबी 2022-23 के तहत एक अप्रैल से चना और सरसों की खरीद शुरू की जायेगी. इसके लिए चना और सरसों की सरकारी खरीद 25 मार्च से ऑनलाइन शुरू होगी, किसान 25 मार्च से पंजीयन करा सकेंगे, पंजीयन करा सकेंगे. क्रय-विशेट सहकारी समिति के अध्यक्ष गणपतराम ख्यालिया ने बताया कि किसान 25 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। इसके बाद एक अप्रैल से किसानों को टोकन जारी कर खरीदी शुरू की जायेगी।

किसान अपनी उपज बेचने के लिए ई-मित्र पर पंजीकरण करा सकते हैं। एक मोबाइल नम्बर पर एक ही किसान का पंजीयन होगा तथा पंजीयन का कार्य प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक किया जायेगा। किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी, पंजीयन के समय वह उसी तहसील के कार्य क्षेत्र में आने वाले क्रय केन्द्र का चयन कर सकेगा। उसके पंजीयन के आधार पर किसान को उसकी पसंद के अनुसार वस्तु की तिथि एवं मात्रा का आवंटन किया जायेगा तथा किसान के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जायेगी.

खयालिया ने बताया कि किसान को समर्थन मूल्य पर चना और सरसों बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करते समय पंजीयन फार्म के साथ जन आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमाबंदी एवं गिरदावरी की प्रति अपलोड करनी होगी. किसान को अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक कराना होगा। जन आधार कार्ड में अपनी बैंक खाता संख्या का उल्लेख करें। तहसील के लिए पंजीयन सिद्धमुख तहसील के सादुलपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति एवं किसान उपकेन्द्र राजपुरिया जीएसएसएस हेतु किया जायेगा. किसान अधिकतम 25 क्विंटल तक चना और सरसों बेच सकेंगे। किसानों को चना के लिए 5335 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों के लिए 5450 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा।