Aapka Rajasthan

AK-47 से लेकर डिब्बा कॉलिंग तक लॉरेंस गैंग के चूरू कनेक्शन का पर्दाफाश, टोनी ने किये कई सनसनीखेज खुलासे

 
AK-47 से लेकर डिब्बा कॉलिंग तक लॉरेंस गैंग के चूरू कनेक्शन का पर्दाफाश, टोनी ने किये कई सनसनीखेज खुलासे 

जिले में अपराध की दुनिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य आदित्य जैन उर्फ ​​टोनी को कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। इससे पहले राजस्थान पुलिस ने उसे 5 दिन के रिमांड पर लिया था और अब रिमांड खत्म होने के बाद उसे फिर से कोर्ट में पेश किया गया। आदित्य जैन को कोर्ट में पेश करते समय सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। उसे कोर्ट में लाने और ले जाने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के हथियारबंद जवान तैनात किए गए थे। ताकि उसे छुड़ाने के लिए कोई वारदात न की जा सके।

रिमांड में उजागर हुए कई राज

कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने आदित्य को फिर से रिमांड पर लिया है। इस रिमांड अवधि में पुलिस उससे और भी गहनता से पूछताछ करेगी। पिछली रिमांड के दौरान आदित्य जैन ने कई राज उगले हैं। उसने लॉरेंस गैंग से जुड़ी चूरू जिले में 9 से ज्यादा आपराधिक वारदातों की जानकारी दी है। पुलिस अब इन मामलों की पुष्टि और सच्चाई जानने में जुटी है। एके-47 की भी होगी जांच

धौलपुर में मिली एके-47 राइफल के बारे में भी आदित्य से पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह जानना चाहती है कि उस हथियार का इस्तेमाल किन वारदातों में हुआ और उसका आदित्य या लॉरेंस गैंग से कोई संबंध है या नहीं।

होटल सनसिटी में फायरिंग का मामला

17 अगस्त 2024 को चूरू के होटल सनसिटी में फायरिंग की गई थी। यह फायरिंग रंगदारी वसूलने के लिए की गई थी। इस मामले में आदित्य जैन की भूमिका भी सामने आई है। इसी मामले में पुलिस ने उसे जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

टोनी करता था 'डब्बा कॉलिंग'

जांच में यह भी पता चला है कि आदित्य जैन उर्फ ​​टोनी लॉरेंस गैंग के लिए 'डब्बा कॉलिंग' करता था। इसका मतलब यह है कि वह बाहर रहकर मोबाइल कॉल के जरिए गैंग के लिए काम को अंजाम देता था। पुलिस की जांच अब आगे बढ़ रही है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और बड़े खुलासे होंगे।