Aapka Rajasthan

Churu में वन विभाग ने टीमें गठित, पुलिस के साथ मिलकर चलाएंगे अभियान

 
Churu में वन विभाग ने टीमें गठित, पुलिस के साथ मिलकर चलाएंगे अभियान

चूरू न्यूज़ डेस्क, हरियाली के मामले में प्रदेश में पहले से कमजोर जिले में इसे बढाने के दावे तो जिम्मेदार महकमे की ओर से किए जा रहे हैं। मगर, जो पेड़ पहले से मौजूद हैं, उन्हें कटने से बचाने के लिए विभाग फिसड्डी साबित हो रहा है। पर्यावरण चेतना को लेकर सरकार करोड़ों खर्च कर रही है। इसके बाद भी धोरे बियाबान हो रहे हैं। 20 दिसम्बर को हरे पेड़ कट पहुंच रहे हरियाणा, जिम्मेदार मौन, जनता की सुनें कौन... शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया। इसके बाद  ने लगातार इस मुद्दे को उठाया। जिसके कारण वन विभाग के आला अधिकारियों ने हरे पेड़ों की अवैध कटाई व तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई के दावे किए थे। इसके बाद ना तो गश्त हुई और ना ही लकड़ी तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। इसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।

महकमे डाल रहे एक - दूजे पर जिम्मेदारी

हरे पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही तस्करी को लेकर विभाग एक- दूजे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। जिम्मेदार विभाग में गंभीरता की कमी के चलते धोरों से हरे पेड़ गायब हो रहे हैं। वन विभाग खेतों से हरे पेड़ कटने को लेकर राजस्व विभाग को जिम्मेदार बता रहा है। राजस्व विभाग के अधिकारी वन महकमे की ओर से सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं। लकड़ी तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई तो कर रही है। मगर, थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर सकती। इसका अधिकार वन विभाग के पास है। जो कि कार्रवाई के नाम पर जुर्माना वसूली कर इतिश्री कर रहा है। यही वजह है कि तस्करों के हौसले बुलंद है।

ये हैं तस्करी के रास्ते

पुलिस के मुताबिक लकड़ी तस्कर खेतो में खडे हरे पेड़ों की कटाई कर हरियाणा में कच्चे रास्तों से होकर मध्य रात्रि के बाद हाईवे से हरियाणा में प्रवेश करते हैं। यहां पर सस्ती दरों पर लकड़ी खरीद कर हरियाणा के शहरों ऊंची दरों पर बेच कर बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। तस्कर अवैध हरी लकडिय़ां हरियाणा के राजस्थान से लगते सीमावर्ती इलाकों झुन्पा, सिवानी, तोशाम सहित अन्य क्षैत्रों में लकड़ी आपूर्ति कर रहे हैं। हरे पेड़ों की कटाई और तस्करी मामले में टीम का गठन कर दिया है। पुलिस प्रशासन और वन विभाग संयुक्त गश्त करेंगे। सादुलपुर हमीरवास और सिधमुख थाना अधिकारी सहित क्षेत्रीय वन अधिकारी को टीम में शामिल किया गया है तथा वाहन चालक सहित वाहन भी उपलब्ध करवा दिया गया है। सूचना मिलने पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है तथा वन विभाग की ओर से सूचना मिलने पर पकड़े गए लोगों के खिलाफ विभाग की ओर से मामला दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई करेंगे पेड़ों की कटाई और लकड़ी तस्करी मामले में सर्कल के सभी थाना अधिकारियों को लिखित आदेश देकर प्रभावी गश्त करने और लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।