Aapka Rajasthan

Churu मिलावट रोकथाम को अभियान के चलते खाद्य सुरक्षा टीम ने आठ सैंपल लिए

 
Churu मिलावट रोकथाम को अभियान के चलते खाद्य सुरक्षा टीम ने आठ सैंपल लिए
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू स्वास्थ्य विभाग ने दूध व दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने आठ सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया ने बताया कि खेतेश्वर जोधपुर मिष्ठान भंडार से मावा व छैना मिठाई के दो नमूने, जीव्या रेस्टोरेंट व स्वीट्स से मलाई लड्डू का एक नमूना, महालक्ष्मी मिष्ठान भंडार से कलाकंद का एक नमूना, श्रीराम मिष्ठान भंडार से पनीर व कलाकंद का एक-एक नमूना, अंबे ट्रेडिंग कंपनी से घी का एक नमूना तथा फर्म भंवरलाल राकेश कुमार से घी एक नमूना लिया गया। सभी सैंपलों को जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला भेजा है।