Aapka Rajasthan

होली पर फिल्मी रंग! 'पुष्पा' स्टाइल में नजर आए राजेंद्र सिंह राठौड़, सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा वीडियो

 
होली पर फिल्मी रंग! 'पुष्पा' स्टाइल में नजर आए राजेंद्र सिंह राठौड़, सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा वीडियो 

चूरू न्यूज़ डेस्क - राजस्थान समेत पूरे देश में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश में होली का त्यौहार मनाने के लिए देश-विदेश से लोग यहां आते हैं। क्योंकि अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तरह की होली हर साल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनती है। वहीं मरुधरा के राजनेताओं ने भी इस त्यौहार में खूब अबीर गुलाल खेला. इसके साथ ही सभी राजनेताओं ने राजस्थान की जनता को होली की ढेरों शुभकामनाएं दीं. इसी बीच होली के मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का खास अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने पुष्पा स्टाइल में दी होली की बधाई
इस वीडियो को खुद राजेंद्र राठौड़ ने अपने एक्स के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है. जिसमें उन्होंने होली के मौके पर चूरू की जनता के साथ होली खेली. जहां उन्होंने प्रदेश की जनता को पुष्पा स्टाइल में होली की शुभकामनाएं भी दीं. इस दौरान उन्होंने चूरू की जनता के साथ होली जुलूस में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पुष्पा का मशहूर एक्शन 'फूल नहीं फायर है' किया. उनका यह अंदाज हर जगह चर्चा का विषय बन गया।

ऊंट पर बैठकर लिया होली जुलूस में हिस्सा
चूरू के लोगों के साथ होली जुलूस में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने ऊंट पर बैठकर डांस किया और लोगों के साथ जश्न में शामिल हुए। इस दौरान उनके समर्थकों ने पुष्पा झुकेगा नहीं है के नारे लगाए। उनका यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। साथ ही लोगों ने इसके जरिए उन्हें होली की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।