Aapka Rajasthan

Churu नरेगा खुदाई के दौरान विस्फोट, 4 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत

 
Churu नरेगा खुदाई के दौरान विस्फोट, 4 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू इलाके के गांव सीतसर में नरेगा कार्य के दौरान विस्फोट होने से चार श्रमिक झुलस गए। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हादसा रविवार दोपहर में हुआ। जानकारी के अनुसार तहसील के गांव सीतसर में आथुणा जोहड़ा पर नरेगा के तहत समतलीकरण का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान वहां जमीन पर लोहे की कस्सी की चोट मारने पर विस्फोट हो गया। इससे वहां काम कर रहा मजदूर चुन्नीलाल मेघवाल पुत्र रामेश्वरलाल, मोहनलाल मेघवाल, शंकरलाल शर्मा व नाहरसिंह जाट झुलस गए। चुन्नीलाल का मुंह व दोनों हाथ ज्यादा झुलस गए। वहीं अन्य के कपड़ों मं चिनगारी लगी है।

हो सकता है ग्रेनेड

विस्फोट के बाद मौके पर ग्रेनेड जैसे खोल के टुकड़े मिले हैं। लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। मजदूरों ने वहां पर कोई गहरी खुदाई भी नहीं की थी। पेड़ के पास लोहे की कस्सी का वार करते ही विस्फोट हो गया। ऐसे में जाहिर है कि विस्फोट कोई गहरा थी नहीं था। हालांकि गांव के कुछ लोगों का कहना है कि करीब दो दशक पूर्व इस स्थान पर सेना की ओर से अभ्यास किया गया था। आशंका है कि उस समय का कोई ग्रेनेड वहां पर दबा हुआ रह गया हो। थानाधिकारी दिलीपसिंह का कहना है कि प्लास्टिक में बंधा हुआ पटाखा टाइप विस्फोटक था, जो श्रमिक की कस्सी लगने से फट गया था। विस्फोटक वहां कैसे आया इसका अभी पता नहीं चल पाया है।