Aapka Rajasthan

Churu मेडिकल भत्ता नहीं मिलने पर भटक रहे हैं सीआपीएफ के पूर्व हवलदार

 
Churu मेडिकल भत्ता नहीं मिलने पर भटक रहे हैं सीआपीएफ के पूर्व हवलदार

चूरू न्यूज़ डेस्क,  तहसील क्षेत्र के गांव लाखलाण छोटी निवासी सीआरपीएफ के पूर्व हवलदार ओमप्रकाश मेडिकल भत्ता जारी करने के लिए पिछले दो साल से कार्यालयों में अधिकारियों तथा राज नेताओ के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आज तक उनका मेडिकल भत्ता जारी नहीं हो पाया। आवश्यक दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद वरिष्ठ हवलदार को आश्वासन तो जरूर मिलते हैँ लेकिन भत्ता आज तक नहीं मिला जिस पर वह दर दर भटक रहे हैं। हवलदार ओमप्रकाश ने बताया कि सीआरपीएफ से एक अप्रैल 1989 में स्वेच्छिक सेवानिवृत लेकर सेवानिवृत हुए थे।

उस समय मेडिकल भत्ते का प्रावधान नहीं था लेकिन भारत सरकार ने 1997 में मेडिकल भत्ता लारू कर दिया था। फिर भी उस समय बैंक में विकल्प नहीं देने के चलते वह मेडिकल भत्ता मिलने से वंचित रह गए। 22 मार्च 2023 को ओमप्रकाश की गुहार पर कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण केन्द्र सीआरपीएफ की ओर से उन्हें विकल्प प्रमाण पत्र भेजा था। जिसे परिपूर्ण कर सीआरपीएफ के कार्यालय में भिजवा दिया था तथा सीआरपीएफ डायरेक्टर पीएओ रोहिणी नई दिल्ली द्वारा गृहमंत्रालय को पत्र जारी कर सेवानिवृत्त हवलदार ओमप्रकाश को चार अप्रैल 2023 से मेडिकल भत्ता जारी करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद उन्हें मेडिकल भत्ता नहीं दिया गया। आर्थिक परेशानियों से जुझते हुए वरिष्ठ हवलदार ओमप्रकाश ने सांसद राहुल कस्वा से मेडिकल भत्ता जारी करवाने की मांग की तो उन्होंने गृहमंत्री पत्र लिखकर इनके मेडिकल भत्ता की मांग की थी। इसके बावजूद भी यह वरिष्ठ नागरिक आज भी भत्ते से वंचित है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।