Churu शहीद योगेश के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा पूरा गांव, सबकी आंखे नम

28 वर्षीय शहीद हवलदार योगेश जणावा का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा हुआ सोमवार दोपहर करीब साढे तीन बजे सादुलपुर पहुंचा। देर शाम को सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। यूनिट के मेजर चैतन्य शर्मा, कैप्टन बिलावल सिंधु, सूबेदार वीरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, ओमप्रकाश, हवलदार वेद प्रकाश, लक्ष्मण सिंह सहित 20 जवान शहीद की पार्थिव देह लेकर आए। शहीद स्मारक के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोटरसाइकिल पर सवार युवाओं ने हाथों में तिरंगा थामें देश भक्ति के नारे लगाए। शहीद स्मारक से गांव लम्बोर बड़ी तक काफिलें में शामिल लोगों ने भारत माता जिंदाबाद तथा शहीद योगेश अमर रहे के नारे लगाए। भारतीय सेना के ट्रक में रखे शहीद की पार्थिव देह और सेना के अधिकारी आगे चल रहे थे। काफिला इतना बड़ा था कि गांव से लेकर सादुलपुर तक एक बार सडक़ ठहर गई। शहीद योगेश की अंतिम यात्रा प्रारंभ होने से पहले भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। पार्थिव देह से तिरंगा उतार सेना अधिकारी को सुपर्द किया। अंतिम यात्रा में हजारों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। भारत माता की जय तथा शहीद योगेश अमर रहे के नारों से आसमान गूंज उठा। भारतीय सेना की ओर से मातमी धुन बजाकर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। हवा में सात राउंड गोलियां चलाकर एवं शस्त्र उल्टा कर शहीद को अंतिम सलामी दी गई। शहीद को मुखाग्नि शहीद के चार वर्षीय पुत्र हरदीप ने दी।
बेटी जन्मी तो खुशी में गांव आए- शहीद योगेश बेटी निशा के पैदा होने की खुशी में करीब आठ माह पूर्व गांव आए थे। शहीद होने से पहले उनकी शनिवार को फोन पर घर में बात भी हुई थी। लेकिन होनी की कुछ और ही मंजूर था। बात करने के बाद रात्रि को आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। पृथ्वी सिंह तथा माता बिमला देवी के घर 5 जुलाई 1995 को जन्में शहीद योगेश एकलौते बेटे थे। एक बहन बबीता शादी शुदा है। शहीद योगेश वर्ष 2013 में भारतीय सेवा में भर्ती हुए थे। 18 केवलारी आर्म्ड 14 राष्ट्रीय राइफल में डेपुटेशन पर तैनात थे। पत्नी सुदेश स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग में कार्यरत है।
इन्होंने दी श्रद्धांजलि : शहीद योगेश को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सडक़ परिवहन मंत्री विजेंद्र ओला सहित विधायक डॉ कृष्णा पूनिया, कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान, तहसीलदार इमरान खान, एएसपी अशोक बटोलिया, डीएसपी इस्लाम खान, थानाधिकारी सुभाष चंद्र पूर्व विधायक कमला कस्वा, मनोज न्यागली, निर्मला सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण, गणपत राम ख्यालिया, राजेंद्र कालरी, भाजपा नेता प्रोफेसर दिलीप सिंह पूनिया, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक ओमप्रकाश खीचड़, भाजपा के धर्मपाल स्वामी, वीर बहादुर सिंह राठौड़ , जोगेंद्र सिंह फगे?यिा, पूर्व सरपंच फतेह सिंह राह?, मानसिंह राठौड ,डॉ कौशल पूनिया,वेद प्रकाश पूनिया, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह पूनिया, पीसीसी सदस्य कुलदीप पूनिया, शिशुपाल पूनिया, सहित आदि श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।