Churu वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर डीएसओ समेत प्रवर्तन अधिकारी धरने पर बैठे

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार की दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने रसद विभाग के डीएसओ सहित प्रवर्तन अधिकारी धरने पर बैठ गये. वेतन विसंगति और डीपीसी सहित चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार दोपहर को प्रवर्तन अधिकारी रसद विभाग के डीएसओ के साथ जिला समाहरणालय के सामने धरने पर बैठ गए. रसद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि साल में दो बार डीपीसी होनी चाहिए। 2018 के बाद से हमारी डीपीसी नहीं हुई है।
धरने पर बैठे चूरू डीएसओ सुरेंद्र महला ने बताया कि पदोन्नति को लेकर सीएम ने निर्देश दिया है कि साल में दो बार डीपीसी कराई जाए. 2018 से हमारी डीपीसी नहीं हुई है। सभी विभागों की वेतन विसंगति की समस्या का समाधान किया जा चुका है, जबकि रसद विभाग की वेतन विसंगति का समाधान अब तक नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि मांगों को पूरा करने के लिए सरकार पर किसी तरह का कोई आर्थिक बोझ नहीं है. जिस भी जिले में डीएसओ का पद खाली है। उसमें प्रभार प्रवर्तन अधिकारी को दिया जाता है। अगर राजपत्रित है तो समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी। रसद विभाग कभी हड़ताल के झांसे में नहीं आता। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हमेशा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हमने डीलरों को निर्देश दिया है कि सरकार द्वारा जो महंगाई राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. डीलर्स उनमें भाग लेकर अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना एवं उज्ज्वला गैस योजना के हितग्राहियों को शिविर में लायें तथा यथासंभव उनका पंजीयन करायें। इस अवसर पर प्रवर्तन अधिकारी संपत कुमार, पंकज कुमार एवं कृष्ण कुमार उपस्थित थे.