Churu आपणी योजना से नए कलक्ट्रेट भवन के पास से हटाए अतिक्रमण
दुकानों के आगे बने शेड हटाए
बहड़ सर्किल से डीपो चौराहे से आपणी योजना की ओर जाने वाले मार्ग की कई दुकानों के आगे लगे टीन शैड दुकानदार स्वयं ही हटाते नजर आए, कोई सब्जी की दुकान लगा रही थी किसी ने अपनी दुकानों के आगे चबूतरे आदि बनाकर सामान सजा रखा था। जिसे दुकानदारों से स्वयं हटा दिए जिससे नगर परिषद की टीम को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। इस तारानगर- भालेरी सड़क मार्ग पर आपणी योजना तक स्थाई अस्थाई अतिक्रमण हटने से यह मार्ग चौड़ा दिखने लगा। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में रेहड़ी-ठेलों की रेलमपेल और दुकानों का सामान अन्दर रखने से यहां खड़ी होनेवाली बसें आदि वाहनों के खड़े होने के बाद भी सड़क खुली हरने से यातायात की समस्या का एक बारगी समाधान हो गया।
7 सितंबर तक चलेगा अभियान
नगर परिषद के सहायक अभियंता रवि राघवानी ने बताया कि अभियान पंखा रोड़ के एक साइड के अतिक्रमण हटाकर शुरू की गई। सड़क की दूसरी साइड के अतिक्रमण शुक्रवार को हटाएं जाएंगे। 7 सितंबर तक यह अभियान चलेगा, इसके बाद आवश्यकता हुई तो इसे जारी रखा जाएगा। नगर परिषद की टीम ने प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह अभियान चलाया गया हैं।