Aapka Rajasthan

Churu आपणी योजना से नए कलक्ट्रेट भवन के पास से हटाए अतिक्रमण

 
Churu आपणी योजना से नए कलक्ट्रेट भवन के पास से हटाए अतिक्रमण
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू  नगर परिषद की टीम ने पुलिस जाप्ते के साथ गुरुवार को आपणी योजना नए कलक्ट्रेट भवन के सामने से जैसे ही अतिक्रमण हटाने शुरू किए तो यहां लोगों का जमघट लग गया। कलक्ट्रेट भवन के समक्ष दीवार के पत्थर, पट्टिया और इमारती सामान डालकर किए गए अतिक्रमण पर जब पीला पंजा चला तो यहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। परिषद की टीम ने देखते ही देखते रखे इमारती सामान को हटाकर जमीन खाली करवा दी। परिषद की टीम के लवाजमें को देख यहां अतिक्रमण करनेवाले लोग समझ भी गए और कई लोगों ने ने स्वत: ही अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए। पुराने कलक्ट्रेट भवन से आपणी योजना में गए कलक्ट्रेट कार्यालय के सामने से नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो यहां से पंखा रोड़ पर बहड़ सर्किल तक अनेक दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। नगर परिषद की ओर से पूर्व में भी स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण करनेवाले लोगों को समझाकर हटने का आग्रह किया। अतिक्रमियों को समझाते हुए नगर परिषद की टीम के सदस्यों ने किए गए अतिक्रमण नहीं हटाने पर 5 सितंबर से कार्रवाई करने की तिथि तय की थी, जिसके क्रम में गुरुवार को परिषद ने सुबह 9 बजे बाद कार्रवाई शुरू करते हुए अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए।

दुकानों के आगे बने शेड हटाए

बहड़ सर्किल से डीपो चौराहे से आपणी योजना की ओर जाने वाले मार्ग की कई दुकानों के आगे लगे टीन शैड दुकानदार स्वयं ही हटाते नजर आए, कोई सब्जी की दुकान लगा रही थी किसी ने अपनी दुकानों के आगे चबूतरे आदि बनाकर सामान सजा रखा था। जिसे दुकानदारों से स्वयं हटा दिए जिससे नगर परिषद की टीम को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। इस तारानगर- भालेरी सड़क मार्ग पर आपणी योजना तक स्थाई अस्थाई अतिक्रमण हटने से यह मार्ग चौड़ा दिखने लगा। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में रेहड़ी-ठेलों की रेलमपेल और दुकानों का सामान अन्दर रखने से यहां खड़ी होनेवाली बसें आदि वाहनों के खड़े होने के बाद भी सड़क खुली हरने से यातायात की समस्या का एक बारगी समाधान हो गया।

7 सितंबर तक चलेगा अभियान

नगर परिषद के सहायक अभियंता रवि राघवानी ने बताया कि अभियान पंखा रोड़ के एक साइड के अतिक्रमण हटाकर शुरू की गई। सड़क की दूसरी साइड के अतिक्रमण शुक्रवार को हटाएं जाएंगे। 7 सितंबर तक यह अभियान चलेगा, इसके बाद आवश्यकता हुई तो इसे जारी रखा जाएगा। नगर परिषद की टीम ने प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह अभियान चलाया गया हैं।