Aapka Rajasthan

Churu कमला टाउन हॉल में रोजगार विभाग ने लगाया शिविर

 
Churu कमला टाउन हॉल में रोजगार विभाग ने लगाया शिविर
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू गुलाबी धूप, मातृश्री कमला गोयनका टाउन हॉल परिसर में विभिन्न कंपनियों की लगी स्टाले और उन पर मण्डराते युवा, ऐसा ही कुछ नजारा उस समय बना जब यहां जिला रोजगार कार्यालय की ओर से रोजगार सहायता एवं कॅरियर मार्गदर्शन शिविर लगाया गया।शिविर के शुभारंभ पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि युवाओं को रोजगार मिले यह सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियां कितनी है यह हम सभी जानते हैं लेकिन काम बहुत है रोजगार के माध्यम भी खूब है इसलिए आवश्यकता है दृढ़ इच्छा शक्ति से आगे बढ़ने की। इसलिए सरकार ने प्रदेश के हर जिला मुयालय पर शिविर लगाकर युवाओं को रोजगार की ओर उन्मुख करने का प्रयास किया है।

चूरू जिले में दो हजार युवाओं को इस शिविर के माध्यम से रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि मुयमंत्री ने देश विदेश के प्रवासी उद्यमियों को इसलिए ही प्रदेश में लाने का प्रयास किया है ताकि राजस्थान में अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो।जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि युवा समय अनुसार अपने में कौशल विकसित करें। युवा तकनीकी जानकारी के साथ हस्तकौशल को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि जिला मुयालय पर 40 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा री चआउट करना एक सकारात्मक प्रयास है। युवा कौशल विकास के साथ सरकारी व निजी क्षेत्रों रोजगार के अवसरों का समुचित लाभ उठाएं। कौशल विकास के लिए कंप्यूटर, तकनीकी ज्ञान एवं लेखा आदि क्षेत्रों की संपूर्ण जानकारी के साथ अभ्यस्त रहें। चूरू प्रधान दीपचंद राहड़ ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला युवा अधिकारी डॉ मंगल जाखड़, आरएसएलडीसी से जितेंद्र कुमार, जिला उद्योग वाणिज्य अधिकारी दशरथ कुमार सेन ने भी विचार व्यक्त किए।

रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने आयोजकीय पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। विधायक और कलक्टर ने रोजगार सहायता शिविर में आए कंपनी प्रतिनिधियों की स्टॉल का अवलोकन कर जानकारी ली। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, सीपी शर्मा, देवप्रकाश राजपुरोहित, कैलाश शर्मा सहित बड़ी संया में प्रतिभागी मौजूद रहे।