Churu फसल पर स्प्रे करते समय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी, गंभीर
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव लाखाउ में गुरुवार दोपहर खेत में फसलों पर स्प्रे का छिड़काव करते समय एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने गंभीर हालत में बुजुर्ग को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। मगर बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है।
अस्पताल में बुजुर्ग के बेटे नेमीचंद ने बताया कि उसके पिता महावीर (60) गुरुवार दोपहर खेत में फसलों पर स्प्रे का छिड़काव कर रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे वह खेत में गया तो पिता बेहोश पड़े थे। उल्टी होने पर उसमें कीटनाशक की बदबू आ रही थी। परिवार के लोगों को सूचना देकर तुरन्त बुजुर्ग को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने बुजुर्ग का इलाज किया।अस्पताल में परिजनों ने बताया कि शायद स्प्रे छिड़काव के बाद बिना हाथ धोये पानी से भी उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आई पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई।