Aapka Rajasthan

Churu एनआई जांच से असंतुष्ट करणी सेना फिर शुरू करेगी मार्च

 
Churu एनआई जांच से असंतुष्ट करणी सेना फिर शुरू करेगी मार्च
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला कंवर शेखावत ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या की जांच को लेकर उनका संगठन संतुष्ठ नहीं है। सरकार की ओर से मांगों का समय पर निराकरण नहीं किया गया है। ऐसे में संगठन फिर से आंदोलन और पदयात्रा की योजना बना रहा है। शीला शेखावत ने कहा कि प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और सजा मिलनी चाहिए, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है जो जांच में बरती जा रही उदासीनता को परिलक्षित करती हैं। उन्होंने बताया कि सुखदेवसिंह गोगामेड़ी व अजीत राजावत के परिवार को आर्थिक पैकेज व सरकारी नौकरी, शीला शेखावत व चैनसिंह को आजीवन सुरक्षा, मूर्ति स्थापना के लिए गोगामेड़ी व जयपुर में जमीन देने, दिए गए नामों को लाइसेंस जारी करने, एसपी योगेश गोयल को बर्खास्त करने, राजस्थान में कही भी मार्ग व जगह के नामकरण सुखदेव के नाम करने की स्वीकृति और एनआईए की ओर से पक्षकारों को जांच से अवगत करवाई जाने का सरकार को मांग पत्र दिया हुआ है। उनका कहना था कि सरकार इस पर दिए गए समय अनुसार यदि कार्रवाई नहीं करती है तो संगठन को फिर आन्दोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा।

उक्त मांगों पर चर्चा करते हुए सेना के प्रदेश अध्यक्ष मनोहरसिंह घोड़ीवाला ने कहा कि सरकार ने पद यात्रा चूरू पहुंचने के दौरान समय मांगा था जो 3 अप्रैल को पूरा होगा। सरकार के पास एक दिन का समय है। वह इस पर विचार करें, नहीं तो फिर संगठन को आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। करणी सेना के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ढ़ाढ़र ने कहा कि मांग नहीं मानी गई तो बुधवार के बाद संगठन बैठक आयोजित कर आन्दोलन करने पर विचार करेंगा।संगठन को मिले आश्वासन पर स्थगित की गई पद यात्रा फिर शुरू करने पर निर्णय किया जाएगा। इस अवसर पर आलोक सिंह, पूर्ण सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।