Churu ददरेवा के लक्खी मेले में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, एक माह तक चलेगा मेला
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू सर्वधर्म के प्रतीक उत्तर भारत का प्रसिद्ध गोगाजी का मेला जाहरवीर गोगापीर की जन्मस्थली ददरेवा में मेला प्रारंभ हो चुका है। श्रद्धालुओं ने लोक देवता गोगा जी की पूजा अर्चना कर सुख-शान्ति की कामना की। 20 अगस्त से 30 सितम्बर तक एक माह तक भरने वाले उत्तर-भारत के लक्खी मेले में यूपी, उतरांचल, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के लाखों यात्री गोगाजी की जन्मस्थली ददरेवा गांव में पहुंचकर उनकी पूजा-अर्चना करेंगे। हाथों में निशान लेकर एवं लोकगीत गाते हुए, ढ़ोल-नगाड़े बजाते हुए तथा लोकदेवता गोगाजी के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने गोगाजी मंदिर में शीश झुकाकर मन्नोतियां मांगी। ददरेवा गांव में पीत वस्त्र धारण कर गोगाजी के श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं।
श्रद्धालुओं ने ऐतिहासिक ढ़ाब (तालाब) में स्नान कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ हो जाने के कारण यातायात व्यवस्था भी बाधित रही। प्लेटफॉर्म पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। इस संबंध में नवयुवक मंडल के राजकुमार कालेर ने बताया कि रक्षाबंधन के साथ ही मेले का प्रथम चरण गति पकड़ेगा। हालाकि दो श्रावण माह के होने के कारण गत चार पाच दिनों से श्रद्धालु आना शुरू हो गए हैं सरपंच जय सिह सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत की बैठक हो चुकी है तथा मेले अंतर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।
परसनेऊ श्री बालाजी मेला, श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की सौगात
राजलदेसर गांव परसनेऊ में आगामी चार व पांच सितंबर को दो दिन का श्रीबालाजी महाराज का मेला लगना है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से ट्रेनों के दो दिन के अस्थाई ठहराव की घोषणा की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक मेले में हजारों श्रद्धालु आते हैं। इस बार रेलवे की ओर से दो दिन के लिए यहां के रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वारी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव का निर्णय लिया गया है। पीआरओ के मुताबिक ट्रेन संख्या- 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस का चार व पांच सितंबर को परसनेऊ रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या - 22472 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस दो मिनट रूकेगी। ट्रेन संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12457, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस दो मिनट के लिए स्टेशन पर रूकेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या - 20403 व 04 प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस यहां दो मिनट के लिए रूकेगी।
