Churu अंचल में छाए घने कोहरे से मौसम फिर हुआ सर्द, छाया रहा घना कोहरा

शुष्क रहेगा मौसम
मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में आगामी तीन दिनों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन राज्य में अगले एक दो दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक दो डिग्री गिरावट आने की संभावना है।राज्य के कुछ भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 3 तथा 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने के साथ इस दौरान पूर्व एवं उत्तरी राजस्थान में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
राजलदेसर में कोहरा
जिले के राजलदेसर में शुक्रवार को घना कोहरा छाया जिससे वाहन चालकों को लाइट जला कर धीमी गति वाहन चलाने पड़े। सवा बारह बजे कोहरा छंटने तथा चटख धूप निकलने के बाद भी दिनभर चली सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा कर रख दिया। अचानक हुए मौसम परिवर्तन से जनजीवन प्रभावित हुआ। कस्बे के बाजार सुबह देरी से खुले।
सर्दी ने फिर दी दस्तक
साहवा करीब एक सप्ताह राहत के बाद शुक्रवार अल सुबह घने कोहरे ने अपना फिर से रंग दिखाया जिसके चलते मध्य रात्री एक - दो बजे से लेकर सुबह 10 - 11 बजे तक घने कोहरा छाया रहा।सुबह साहवा क्षेत्र में कोहरे के दौरान दृष्यता 5 से 7 मीटर तक सिमटी हुई थी जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बहुत कम देखने को मिली। वहीं जरूरी काम से चलने वाले छोटे बड़े वाहनों के अलावा रूट के यात्री वाहनों को हैड लाइटें जला कर रेंग रेंग कर चलते को मजबूर होना पड़ा।सप्ताह भर सर्दी से राहत के बाद शुक्रवार सुबह सर्दी ने फिर से दस्तक दे दी जिससे बचने के लिए लोगों को अलाव जलाकर कर सर्दी से बचाव करते देखा गया।