सड़क पर मौत का तांडव! एम्बुलेंस और ट्रक की भिड़ंत स मची चीख पुकार, हादसे में 2 की जान गई इतने लोग बुरी तरह घायल

चूरू न्यूज़ डेस्क - सादुलपुर के राजू की ढाणी के पास रविवार को बोलेरो एंबुलेंस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो चालक और उसमें सवार 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से राजकीय डीबी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया। जहां एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वेंटिलेटर एंबुलेंस में जयपुर रेफर कर दिया गया।
एंबुलेंस सामने से आ रहे ट्रक से टकराई
अस्पताल में राजगढ़ निवासी आनंद ने बताया कि राजगढ़ निवासी 30 वर्षीय सीमा उर्फ बबली पत्नी जगदीश कुमार की तबीयत खराब होने पर उसे सादुलपुर के झाझड़िया अस्पताल से बीकानेर ले जाया जा रहा था। एंबुलेंस में उसका भाई शिव कुमार, रतनलाल, सुमन सवार थे। एंबुलेंस को खारिया हाल राजगढ़ निवासी 35 वर्षीय राजेश गोदारा चला रहा था। सादुलपुर से बीकानेर जाते समय राजू की ढाणी से चूरू की ओर आ रहे ट्रक से एंबुलेंस की टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस चालक राजेश गोदारा व सीमा देवी को राजगढ़ ले जाया गया।
2 की मौत, 3 गंभीर घायल
दूधवाखारा के गौ-सहायक विक्की ने अपनी टीम के साथ तीनों घायलों 32 वर्षीय रतनलाल, 30 वर्षीय सुमन देवी व 45 वर्षीय शिव कुमार को चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान शिव कुमार की मौत हो गई। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल रतनलाल व सुमन को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं राजगढ़ में एंबुलेंस चालक राजेश गोदारा की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कांस्टेबल भीमाराम आपातकालीन वार्ड में पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली।