Aapka Rajasthan

Churu यति महाराज बोले, सुजला क्षेत्र में गौशाला खुलने से गौवंश की होगी सेवा

 
Churu यति महाराज बोले, सुजला क्षेत्र में गौशाला खुलने से गौवंश की होगी सेवा

चूरू न्यूज़ डेस्क, बजरंगी गोसेवा समिति द्वारा सुजानगढ़-लाडनूं बाइपास हाईवे पर कसुम्बी चौराहे के पास बनने वाले क्षेत्र के पहले गौ चिकित्सालय का शिलान्यास गुरुवार को किया गया. शैलेंद्र नाथ अघोरी बाबा के जन्म दिवस पर भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह में नारायण प्रसाद लाडा, पवन सोनी, दीपचंद प्रजापत ने महावीर यति महाराज गदौड़ा के सानिध्य में पत्नी का पूजन करवाया. पं. समारोह में मोहित प्रसाद शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण से भूमि पूजन करवाया।

यति महाराज ने कार्यक्रम में कहा कि बजरंगी गोसेवा समिति द्वारा बन रहे गौ चिकित्सालय से क्षेत्र की हजारों गायों की सेवा, सुरक्षा व सुरक्षा में लाभ होगा. वैद्य पूर्णानंद उपाध्याय, ओमप्रकाश बागड़ा कसुम्बी, पार्षद रेवंतमल पंवार, विक्की ढेंवाल, पवन प्रजापत, राजेंद्र पठानिया, सुरेश अरोड़ा, अरविंद सामरिया, विनोद सेन, गजानंद दाधीच, कालूराम बाबरिया, विकास सोनी, अमित डावर लाडनूं, अनिल पिलानिया, हरि प्रजापत मौजूद रहे कार्यक्रम में। मौके पर विकास ढेंवाल, करण सांखला, अजय यादव, रितिक सैनी, अभिषेक प्रजापत, अमित, विकास, प्रियांशु, सूर्य तेजस्वी व पप्पुरम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बजरंगी गौ सेवा समिति के अध्यक्ष बबलू बजरंगी ने आभार व्यक्त किया।