Aapka Rajasthan

Churu सीढ़ियों से गिरने से महिला की मौत, घर में मातम

 
Churu सीढ़ियों से गिरने से महिला की मौत, घर में मातम 

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू कोतवाली थाना इलाके के वार्ड 36 में मंदिर में पूजा के लिए गई महिला की सीढ़ियों में गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार के लोगों ने महिला को निजी वाहन से तुरंत डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने महिला का शव अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को कोतवाली थाने के एएसआई सुरेश कुमार अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली।

मंदिर में पूजा के लिए गई महिला की सीढ़ियों में गिरने से मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि वार्ड 36 निवासी नरेन्द्र प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसकी भाभी पूनम (30) बुधवार की शाम गोगामेड़ी और जीवण माता मंदिर गई थी। मंदिर में चक्कर आने से सीढ़ियों में गिर गई। जिससे शरीर पर गंभीर चोट आई। जिसको तुरंत डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर गए, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने मृत घोषित कर दिया। महिला पूनम का पति योगेश कुमार मजदूरी करता है। जिसके दो बच्चे हैं। पुलिस ने देवर नरेन्द्र प्रजापत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।