Aapka Rajasthan

Churu घर में घुसकर विवाहिता से मारपीट व छेड़छाड़, केस दर्ज

 
Churu घर में घुसकर विवाहिता से मारपीट व छेड़छाड़, केस दर्ज

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू  जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में घर में घुसकर विवाहिता और उसके भाई के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही युवकों द्वारा विवाहिता के कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने व छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कया है।मामले की जांच कर रहे रतनगढ़ थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि सरदार शहर उसका ससुराल है। फिलहाल वह अपने गांव आई हुई थी। रात करीब आठ बजे वह और उसकी भाभी घर पर अकेली थी। इस दौरान विक्रमसिंह सहित तीन युवक उसके घर के आगे आए और जबरन घर में घुसकर गालियां निकालने लगे। तीनों युवकों ने घर में घुसकर विवाहिता से मारपीट की।

रतनगढ़ थाने में तीन युवकों के खिलाफ घर में घुसकर विवाहिता और उसके भाई से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है। - Dainik Bhaskar

इस दौरान आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसको जमीन पर घसीटने लगे, जिससे उसके शरीर पर चोट आई हैं। इसी दौरान विवाहिता का भाई भी घर पहुंच गया। उन्होंने विवाहिता और उसके भाई के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।