Aapka Rajasthan

Churu महिला पर प्रशासनिक पद का अपमान करने का आरोप

 
Churu महिला पर प्रशासनिक पद का अपमान करने का आरोप

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की ओर से प्रशासनिक पद का उपहास व अपमानजनक कृत्य करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को गायत्री पूनिया को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पैन डाउन हड़ताल शुरू की। उपखंड के सभी मंत्रालयिक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। मिनी सचिवालय में धरना देकर विरोध जताया। इस दौरान कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर गायत्री पूनिया को गिरफ्तार करने की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि 30 जुलाई को एसडीएम कार्यालय में गायत्री नामक महिला करीब 30-35 लोगों के साथ ज्ञापन देने आई। उस समय एसडीएम किसी कार्य से फील्ड में गए हुए थे। महिला ने जबरन एसडीएम के कक्ष में प्रवेश किया तथा एसडीएम की प्रशासनिक कुर्सी पर बैठ गई। कार्यालय रिकॉर्ड को अस्त-व्यस्त कर दिया जो कि प्रशासनिक पद का अपमान है। पटवार संघ जिलाध्यक्ष अंकित साड़ोदिया ने बताया कि घटना के विरोध में सभी कर्मचारियों में आक्रोश है। उचित कानूनी कार्रवाई नहीं होने तक पैन डाउन हड़ताल जारी रहेगी।धरने पर संघ अध्यक्ष लोकेश कुमार, निर्मल सिंह, विकास पूनिया, मनोज कुमार, अस्त अली, संदीप, छगन लूणिया, सुनील कोठारी, देवदत्त, अजय पूनिया, रामसिंह, राजेश पूनिया, विनोद पूनिया, सुनील पूनिया, राजबाला, सोमवीर पूनिया, रवीश, मुकेश स्वामी, विजय फोगाट, प्रमोद बुडानिया, चंदा, बहादुर सिंह, जितेंद्र गुर्जर, अंकित पचार, प्रीति, बलबीर लूणिया आदि बैठे।