Aapka Rajasthan

Churu महिला पर झूठे रेप केस में फंसाने का आरोप, मामल दर्ज

 
Churu महिला पर झूठे रेप केस में फंसाने का आरोप, मामल दर्ज 

चूरू न्यूज़ डेस्क, युवक की पत्नी ने महिला पर पति के पैसे न देने पर रेप का केस दर्ज कराने का आरोप लगाया है. एसपी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।  महिला थाने में करणपुरा निवासी एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद बुधवार को युवक की पत्नी, परिजन व ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. ज्ञापन में करणपुरा निवासी करिश्मा ने बताया कि उसका पति हेमन्त कुमार नायक विदेश में रहता है। जिसकी जान-पहचान सोशल मीडिया पर एक महिला से हुई. सोशल मीडिया के जरिए वीडियो कॉल के जरिए अश्लील बातें कर पति की वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर ली। उसने मेरे पति को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जब उनके पति विदेश में थे. फिर इज्जत बचाने के लिए मैंने किसी को नहीं बताया. महिला की मांग पर उसने उसे पैसे देने शुरू कर दिए और कई बार विदेश से उसे ऑनलाइन पेमेंट भी किया। जब महिला का पति गांव आया तो उसने वीडियो शेयर करने की धमकी देकर उसे अपने गांव बुलाया. उसने चार-पांच अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए। वह अपने पति का मोबाइल भी अपने पास रखती थी. वह अलग-अलग नंबरों से उसे ब्लैकमेल करने लगी। जब पैसे नहीं दिए तो वह बार-बार उस पर दबाव बनाने लगी और दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी देने लगी। आखिरकार युवक ने पूरी घटना अपनी पत्नी और परिजनों को बतायी. यहां तक कि जब परिवार वालों ने उससे दो-तीन बार बात करके मामले को सुलझाने की कोशिश की तो भी वह नहीं मानी. गांव और परिवार के 20 लोगों को अश्लील फोटो और वीडियो भेजे।

8 मार्च को महिला अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने थाने आई थी. फिर मैं अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ पुलिस स्टेशन गया। जहां पुलिस को पूरी कहानी बताई। थाने में महिला मेरे पति को अपने साथ ले जाने की शर्त पर राजी हुई. पति अपनी इज्जत बचाने के लिए अपने कपड़े और दस्तावेज लेकर उसके साथ चला गया। महिला ने चूरू कोर्ट से लिव-इन रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट भी बनवा लिया था. पैसे की मांग पूरी नहीं करने पर उसने मेरे पति के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म का झूठा मामला भी दर्ज करा दिया. इस मामले में करिश्मा ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.