Aapka Rajasthan

Churu यातायात पुलिस ने बांटे हेलमेट, नियमों का पालन करने वालों को दिए गुलाब

 
Churu यातायात पुलिस ने बांटे हेलमेट, नियमों का पालन करने वालों को दिए गुलाब
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू शहर में 15 जनवरी से चल रहे सडक़ सुरक्षा माह के खत्म होने के एक दिन पहले सोमवार को यातायात पुलिस की ओर से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे गए। कलक्ट्री सर्किल पर हुए आयोजन के मौके पर उप पुलिस अधीक्षक शहर जयप्रकाश अटल ने कहा कि दुपहिया वाहन चालक महज पुलिस की सख्ती या चालान होने के भय से हेलमेट ना पहनें, बल्कि अपने जीवन की कीमत समझ कर हेलमेट पहने व अपने परिवार की खुशियों का ख्याल रखें।

सड़क हादसों में होने वाली मौतों का गम अपनों को बहुत सालता है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालना के जरिए ही सडक़ दुर्घटनाओं के आंकड़ों में कमी लाई जा सकती है। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक इस्लाम खान ने कहा कि सडक़ हादसों में दुपहिया वाहन चालकों की 50 फीसदी मौतें बिना हेलमट के कारण होती है। उन्होंने कहा कि अब यातायात नियमों की पालना को लेकर सख्ती कीक जाएगी। शहर में बिना सीट बेल्ट लगाए चौपहिया वाहन चलाने वालों समेत बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों पर कार्रवाई के सख्त कदम उठाए जाएंगे। यातायात प्रभारी सुभाष चंद्र राहड़ ने बताया कि समाजसेवी काशीराम व मोहित दडिय़ा के सौजन्य से 50 बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों को हेलमट बांटे गए। वहीं जिन दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहन रखे थे, उनका यातायात पुलिस की ओर से गुलाब को फूल देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल मदनलाल, कांस्टेबल देवकरण, राजेंद्रसिंह, महेश ज्याणी, शंकरलाल, संदीप व लक्ष्मणराम मेहरा मौजूद रहे।