Aapka Rajasthan

Churu व्यापारियों ने राजेंद्र राठौड़ को मेवे से तौला, 51 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत

 
Churu व्यापारियों ने राजेंद्र राठौड़ को मेवे से तौला, 51 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने राठौर को उनके वजन के बराबर सूखे मेवों से तौला। गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे चूरू के गढ़ चौराहा पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान व्यापारियों ने राठौर को उनके वजन के बराबर सूखे मेवों से तौला और 51 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. यह कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिवस एवं नेता प्रतिपक्ष बनने के अवसर पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राठौर ने कहा कि चूरू मेरा पहला प्यार है। यहां के व्यापारियों से मेरे पारिवारिक संबंध हैं। वह मेरे हर सुख-दुख में मेरे साथ खड़े रहे और मुझे अपनेपन का अहसास कराया। राठौर ने कहा कि यहां के लोगों ने अपनापन और प्यार देकर मुझे अपना बना लिया है। मैं भी उनके हर सुख-दुख में खड़े होकर अपना फर्ज निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि उनका अगला कदम चूरू शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना होगा। जिसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। राठौड़ ने बाजार में करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण की भी घोषणा की। पूर्व जिलाध्यक्ष हरलाल सहारन, पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, धर्मचंद दर्जी, गौरीशंकर मंडाववाला, सुनील भाऊवाला, मुन्ना पाटाखेवाला, संदीप पाटिल, सुरेश सारस्वत, निरंजन खींची, सुरेश शर्मा, कर्णी सिंह रायपुरिया, चंद्रप्रकाश शर्मा व शिवकुमार गोयनका सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर। एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।