Aapka Rajasthan

Churu सांगलिया पीठाधीश्वर ओमदास महाराज ने अबूधाबी के राम मंदिर में किए दर्शन

 
Churu सांगलिया पीठाधीश्वर ओमदास महाराज ने अबूधाबी के राम मंदिर में किए दर्शन
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू विदेश की धरती पर सनातन का परचम लहराने के लिए अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास महाराज संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर हैं। सांगलिया महाराज यहां निवास कर रहे लाखों प्रवासी भारतीय लोगों के साथ -साथ संयुक्त अरब अमीरात में सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं। स्वामी ओमदास महाराज ने बीते एक सप्ताह में संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी के साथ साथ दुबई, शारजाह, अजमान, उम अल क्वीन, रसल अल खेमा, फुजिरा में भ्रमण कर सनातन प्रेमियों में जाकर संदेश दिया। वे संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी में प्रवासी भारतीयों द्वारा राम मंदिर में आयोजित दिव्य सत्संग पहुंचे। यहां राम मंदिर में प्रवासी भारतीय सनातन प्रेमियों से सत्संग किया। इस दौरान यह भजनों की प्रस्तुतियां भी दी। सत्संग में प्रवचन के दौरान सांगलिया पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में हमेशा से हमारे साधु -संतों ने कहा है कि दया धर्म का मूल है, हमारे सनातन धर्म का मूल ही दया है। हमें प्राणी मात्र पर दया करके अपना धर्म निभाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आप भले ही विदेश की धरती पर निवास कर रहे हों लेकिन अपनी मातृभूमि से दूर नहीं हो। जड़ों से हमेशा जुड़े रहें। अबूधाबी में राम मंदिर निर्माण के बाद पर प्रवासी भारतीय लोगो द्वारा यह मंदिर में पहला आयोजन था। आज आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात में निवास कर रहे हजारो प्रवासी भारतीय उद्योगपति, कंपनी मालिक और कामगार लोगों ने शिरकत की।

स्वामी जी के साथ इस दौरान सुजानगढ़ स्थित सांगलिया धूणी के महंत केशवदास महाराज, कमलदास, आबू धाबी के स्वामी नारायण मंदिर के वरिष्ठ सहयोगी महादेव भाई, बीएल शर्मा, दुबई प्रवासी श्रवण राड़ सीकर , अविनाश, मोहन लाल दादरवाल, मनोज कुमार जांगिड़, सांवर जांगिड़, विमलेश कुल्हरी, हरिराम गोठड़ा, राकेश सबलपुरा, मुकेश कुमार सिहोट, भवानी सिंह, सोहन राम खोरंडी, सत्यानारायण खाखोली, नथुराम बिदासर, राधेश्याम जांगिड़ नागवा, प्रहलाद जांगिड़ खातिवास, सूरज मदनपुरा, नरपत जोया, सत्यनारायण रोहलन, विजय जांगिड़, सोहन लाल, देवीलाल दादरवाल, सिकंदर खान मौजूद रहे।