Churu नवनिर्मित पार्थ सिटी के निवासी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे

अनेक बार परिषद का ध्यान किया आकर्षित
पार्थ सिटी के वाशिंदों ने बताया कि इस हाउसिंग कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं को लेकर एक बार नहीं अनेक बार नगर परिषद का ध्यान आकर्षित किया लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां के लोगों ने बताया कि सिटी के निर्माण के दौरान बड़े बड़े सब्जबाग दिखाए गए थे, जिस पर आकर्षित होकर लोग सिटी में बने मकानों में परिवार सहित रहने के लिए आए लेकिन अब उन्हें विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
बने हुए पानी के टैंक
सिटी के प्रतिनिधियों ने बताया कि पार्थ सिटी में दो बड़े पानी के टैंक बने हुए हैं लेकिन ना तो उनका कनेक्शन लैट के टैंक से हुआ है ना ही उनमें पानी भरने के लिए पंप की व्यवस्था तक नहीं है। एक भूमि तल टैंक बना हुआ है लेकिन खुला रहने से मिट्टी से भर गया है। उन्होंने पानी टैंक की सफाई करवा कर और पंप की व्यवस्था करने के साथ सभी आवासों को टैंक से कनेक्ट किए जाने की आयुक्त से अपेक्षा की है।
नहीं हो रही है सफाई
सिटी में दैनिक कचरा निस्तारण के लिए परिषद की ओर से कचरा संग्रहण के लिए आनेवाले वाहन तक नहीं आ रहे हैं। नियमित सफाई नहीं किए जाने से कॉलोनी में जहां तहां कच्ररे के ढ़ेर लगे हुए है। सिटीवासियों ने नियमित सफाई करवाने के साथ मीठे पानी की नियमित आपूर्ति किए जाने की मांग की है।
शेष बचे लैट धारकों को जारी करें नोटिस
सिटी के लोगों ने आयुक्त से कहा है कि शेष बचे लैट धारकों को बकाया राशि का निश्चित समय पर भुगतान का नोटिस जारी करें। साथ ही आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि सभी लैट धारकों को लैट आवंटन होने से समिति का संचालन किया जा सके। प्रतिनिधियों ने जिन आवासों की छत खराब हो चुकी है उन्हें ठीक करवाने और पार्क विकसित किए जाने की मांग की है।