Churu राठौड़ ने प्रेसवार्ता में कहा- चार साल में राजस्थान में तीन हजार बार पिटी पुलिस

राठौड़ ने कहा कि सीएम गहलोत जादूगर नहीं सपनों के सौदागर हैं। वोट के बदले सपनों का सौदा कर लिया। पहली काबिना बैठक में घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज का रूप दिया लेकिन इसके बाद उसकी तरफ झांका ही नहीं। बजट घोषणाएं दूर की कौड़ी साबित हुई। अब चुनावी रेवडिय़ां बांट रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई राहत शिविरों के नाम पर अपनी विफल योजनाओं के प्रचार के लिए जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा उड़ाया गया और दो हजार करोड़ के विज्ञापन दे दिए। सीएम गहलोत की झूला झूलते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो पर तंज कसते हुए राठौड़ ने कहा कि आने वाले समय में जनता इन्हें झूला झुलाएगी।
कांग्रेस के सरकार रिपीट करने के दावे पर राठौड़ ने कहा कि झूठे वादों वाली इस सरकार से त्रस्त जनता परिर्वतन के इंतजार में है। इनका मिशन 156 फैल होगा और 15 सीटें भी आ जाएं तो बड़ी बात होगी। डोटासरा की चुनौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि शुक्रवार को परिवर्तन संकल्प यात्रा के जरिए पीले चावल देने उन्हीं के घर जा रहे हैं। अब वे अपना घर बचाएं। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी, झुझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़, प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला, जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अख्तर खान, प्रधान दीपचंद्र राहड़, गौरीशंकर मंडावेवाला, बसंत शर्मा, हरिराम रणवा, सीताराम लुगरिया,चंद्रराम गुरी, हेमसिंह शेखावत, भास्कर शर्मा, अभिषेक चोटिया, दीनदयाल सैनी,सुरेश सारस्वत, उप जिला प्रमुख महेंद्र न्योल, मदन गोपाल बालाण, सीपी शर्मा, रवि दाधीच व सुशीला सहारण मौजूद थीं।