Aapka Rajasthan

Churu राजवीर हत्याकांड मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने बापर्दा से किया गिरफ्तार

 
Churu राजवीर हत्याकांड मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने बापर्दा से किया गिरफ्तार

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू पुलिस ने कस्बे में गुलपुरा मोड पर गत जुलाई में हुए राजवीर हत्याकांड के मामले में वांछित एक और आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि राजवीर पुत्र प्रताप सिंह पूनिया हत्याकांड में वांछित मनीष कुमार उर्फ मेषी (22) पुत्र बलवान सिंह जाट निवासी गढ़ी छानी थाना भिरानी जिला हनुमानगढ़ को राजगढ़ बाइपास से दस्तयाब कर पूछताछ प्रकरण में बापर्दा गिरफ्तार किया है। 26 जुलाई को गुलपुरा मोड पर राजवीर के साथ अंकित कुमार वगैरह द्वारा डंडों तथा सरियों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान 17 अगस्त को मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपी जोगेंद्र राजपूत निवासी भोजाण, शाहरुख मणियार निवासी वार्ड 28, अंकित कुमार जाट निवासी वार्ड 27, अमित कुमार उर्फ सेठी स्वामी निवासी माणूता कलां पीएस खेतड़ी जिला झुंझुनूं, मनोज कुमार उर्फ मासूम जाट निवासी लंबोर बड़ी तथा अजीत उर्फ सुखा मेघवाल निवासी हमीरवास बड़ा को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गाय की रस्सी युवक के गले में फंसी, मौत,

सादुलपुर के गांव भैंसली में बुधवार देर शाम गाय की रस्सी युवक के गले में फंसने से उसकी मौत हो गई। युवक गाय को पानी पिलाने जा रहा था, इसी बीच पटाखे की आवाज से गाय बिदक गई। इसी बीच ये हादसा हो गया। युवक के छोटे भाई ने मामले को लकेर हमीरवास थाने में रिपोर्ट दी है। हमीरवास थानाधिकारी राजेश बुडानिया ने बताया कि भैंसली निवासी अक्षय कुमार पुत्र जयसिंह जाट ने रिपोर्ट दी है कि उसका बड़ा भाई संदीप (35) शाम 7 बजे गाय को पानी पिलाने जा रहा था, इसी दौरान में एक पटाखा बजा। जिस कारण गाय बिदक गई। इसी बीच गाय की रस्सी उसके भाई के गले में फंस गई। जिसके कारण उसके भाई का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजलदेसर में 6.28 लाख का डोडा पोस्त जब्त, दो गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस के अभियान के तहत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 15 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित दो जनों को गिरफ्तार किया। एक वाहन भी जब्त किया है। थानाधिकारी शंकरलाल भारी ने बताया कि मामले में दिलीपसिह पुत्र मदनसिंह निवासी वार्ड 5 मेहरासर चाचेरा, जितेंद्रसिंह पुत्र प्रतापसिंह निवासी मांगासर को गिरफ्तार किया। जब्त किए गए डोडा पोस्त साबुत मय बोलेरो कैंपर की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख 28 हजार रुपए है। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य पूछताछ की जा रही है।