Aapka Rajasthan

Churu रेलवे अंडरब्रिज बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत, परेशान

 
Churu रेलवे अंडरब्रिज बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत, परेशान 

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू ग्राम पंचायत मुख्यालय, दुलरासर में रेलवे अंडरब्रिज में जलभराव की समस्या ग्रामीणों के लिए नासूर बनती जा रही है। रेलवे लाइन के नीचे बने अंडर ब्रिज की समस्या ने कई ग्रामीणों के लिए जान की जोखिम बना हुआ है। कई गांव रेलवे लाइन के बीच आने से लोगों की यही से आवाजाही होती है लेकिन अंडरब्रिज में बरसाती पानी एकत्रित होने से ग्रमीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह दस से अधिक गांवों का मुख्य रास्ता है। पहले इस मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण वाहन रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरते थे। ब्रॉडगेज लाइन आने के बाद आने जाने की समस्या खड़ी हो गई। सभी रास्ते अवरूद्ध हो गए। ग्रामीणों के आंदोलन के बाद रेलवे ने अंडरब्रिज बनाए लेकिन बारिश के दिनों में पानी भर जाने से स्कूल जाने बच्चों और ग्रामीणों को आवाजाही में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

अंडरब्रिज में जल भराव के कारण नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर 13 फूट ऊंची दीवार पर चढकर अंडरब्रिज के पार जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना कि बरसात के दिनों में अंडरब्रिज के नीचे 4 से 6 फीट तक पानी भर जाता है। जिससे गांवों का शहर से संपर्क टूट जाता। जलभराव के कारण ना पैदल, ना वाहन जा सकते। बारिश से पानी भर जाने से ग्राम पंचायत की ओर से जनरेटर लगाकर पानी की निकासी की जाती है। फिर बारिश होती है तो फिर पानी भर जाता है। ग्रामीण नानूराम पारीक, महावीरप्रसाद कठोतियां, ब्रह्मानंद पारीक, राजपाल, गोपालसिंह, प्रकाश पारीक, श्यामलाल माली, सुशील कुमार, प्रयागराज पारीक, पवन पुरोहित आदि ने बताया कि यह समस्या गंभीर है। प्रशासन को शीघ्र स्थायी समाधान करना चाहिए। अंडरब्रिज में पानी भर जाने से दुलरासर ग्राम के अलावा रूपलीसर, पाबूसर, हामूसर, बानूदा, देंगा, सीगड़ी, मांगासर आदि गांवों के लोगों ने प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की हैं।