Churu शरद पूर्णिमा लक्खी मेले में श्रद्धालुओं के हाथ में होगी रेडियम हैंड बेल्ट
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस बार हनुमान सेवा समिति, मंदिर कमेटी व प्रशासन पैदल आने वाले यात्रियों के हाथों में रेडियम हैंड बेल्ट की व्यवस्था करेंगे, जिससे रात्रि में सड़क मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालु वाहन चालकों को दूर से नजर आ जाएंगे।मेले के दौरान पेट के बल आने वाले श्रद्धालुओं व डीजे पर रोक रहेगी। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर रात्रि में मंदिर के पट्ट जल्द ही खोल दिए जाएंगे। पुलिस जाब्ते के अलावा मंदिर कमेटी के निजी गार्ड व चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन के साथ मेला परिसर की निगरानी की जाएगी। जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल में शुमार सालासर बालाजी में मेले के दौरान देश के कोने कोने से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।
मीटिंग में पार्किंग स्थलों को लेकर उठा मुद्दा
जिला कलेक्टर ने पार्किंग स्थलों के बारे में पूछा, तब बताया गया कि बड़े सार्वजनिक पार्किंग स्थलों पर अतिक्रमण बढ़ रहा है जिस पर चांदपोल बालाजी मंदिर, बाड़ी चौक व एटीएम के पास के एरिया पर हो रखे अतिक्रमण पर उन्होंने कहा हमारे अधिकारी मौका देखकर आवश्यकतानुसार व्यवस्था करवाएंगे।आवागमन बढ़ा तो अंजनी माता मंदिर सड़क मार्ग को वन वे भी किया जा सकता है।एसपी जय यादव, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनियां, एसडीएम ओमप्रकाश, तहसीलदार सुभाष स्वामी, नायब तहसीलदार अमरसिंह, नेछवा तहसीलदार नारायण दहिया, सुजानगढ़ डिप्टी दरजाराम, हनुमान सेवा समिति संरक्षक महावीर प्रसाद पुजारी, अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।